Move to Jagran APP

Dhanbad Railway Station: दक्षिणी छोर पर बनेगा सभी सुविधाओं वाला भवन, आपदा को अवसर में बदलने में जुटा रेलवे

Dhanbad Railway Station रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म के स्टॉल पर अब रेलनीर बोतल रखने की बाध्यता खत्म हो गई है। उन स्टॉल पर अब 10 अलग अलग ब्रांड का भी पानी उपलब्ध होगा।

By MritunjayEdited By: Updated: Mon, 27 Jul 2020 03:17 PM (IST)
Dhanbad Railway Station: दक्षिणी छोर पर बनेगा सभी सुविधाओं वाला भवन, आपदा को अवसर में बदलने में जुटा रेलवे
धनबाद, जेएनएन। आपदा को अवसर बनाने के मूल मंत्र के साथ रेलवे ने यात्री सुविधाओं का विस्तार शुरू कर दिया है। प्रधानखंता से पीडीडीयू के बीच सभी ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा किए जाने के बाद अब धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर को नए सिरे से विकसित करने की तैयारी शुरू है। इसमें 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रेलवे इस छोर पर सभी सुविधाओं से लैस दो मंजिला भवन का निर्माण कराएगी। 50 मीटर चौड़े और 20 मीटर ऊंचे भवन का निर्माण मौजूदा भवन से सटकर होगा। आरक्षण काउंटर, करंट बुकिंंग काउंटर, टिकट घर, लाउंज, वेटिंग हॉल जैसी सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। सभी तरह के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।

रेलवे के स्टॉल पर मिलेगा 11 ब्रांड का पानी

रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म के स्टॉल पर अब रेलनीर बोतल रखने की बाध्यता खत्म हो गई है। उन स्टॉल पर अब 10 अलग अलग ब्रांड का भी पानी उपलब्ध होगा। पूर्व मध्य रेल ने अपने अधीन सभी स्टेशनों पर इसकी अनुमति दी है। 31 अक्टूबर 2022 तक के लिए इसे स्वीकृति प्रदान की गई है। सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रेलनीर के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है। दूसरे 10 ब्रांड को अनुमति दी गई है। 

इन ब्रांड को मिली अनुमति

एडीएएस एक्वा प्लस, बैले, डाभ एक्वा, जीवनधारा, केएस वैली, किंग रॉयल,किंगफिशर, किनले, बोनाक्वा, नेस्टी और रेडियंस केम्पटी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।