Dhanbad: सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच होगा फाइनल में भिड़ंत
सहोदया कंपलेक्स धनबाद चैप्टर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंतर स्कूल बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की कबड्डी चैंपियनशिप मैच बड्स गार्डन स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर बड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
By Jagran NewsEdited By: Atul SinghUpdated: Wed, 30 Nov 2022 09:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद : सहोदया कंपलेक्स धनबाद चैप्टर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंतर स्कूल बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की कबड्डी चैंपियनशिप मैच बड्स गार्डन स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर बड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अन्य अतिथियों में धनबाद सहोदया के चेयरमैन और डीएवी कोयला नगर प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव, धनबाद के उप सिटी कोऑर्डिनेटर मदन कुमार सिंह, कार्यक्रम सचिव संजीव कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, आईएसएल भूली के प्राचार्य, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य रुणा दुबे, संत थॉमस स्कूल के प्राचार्य आतिश बेन, किड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्या स्नेहलता सिन्हा, महर्षी मेही विद्यापीठ के प्राचार्या आभा मिश्रा मौजूद थे।
बड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य सह धनबाद सहोदया के वाइस चेयरमैन व वेन्यू डायरेक्टर प्रमोद चौरसिया मंच का संचालन किया। बालक वर्ग की कुल 21 टीम एवं बालिका वर्ग की कुल 14 टीमों के बीच जमकर मुकाबला हुआ और जो टीमें कबड्डी के तीसरे चक्र पहुंची है। वह मैच बुधवार को आयोजित किया जा रहा है। फाइनल मैच बड्स गार्डन स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सारे मैच के निर्णायक की भूमिका के रूप में धनबाद कबड्डी एसोसिएशन के रेफरी रितेश कुमार, आनंद कुमार, कृतिका कुमारी, रेशम तारा, मिथिलेश एवं उनके टीम संभाल रहे हैं। मैच के दौरान सभी टीम काफी उत्साहित हैं एवं काफी उत्साहित होकर मैच का आनंद ले रहे थे। बालिका वर्ग में तीसरे चक्र के लिए जो मैच होंगे इस प्रकार से हैं निर्मला स्कूल गोविंदपुर बनाम टाटा डीएवी सिजूवा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा डीएवी कोयला नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी बनाम सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड़ा, आईएसएल भूली की टीम बाई में सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि इस तीसरे चक्र में बालकों का मैच प्रकार से हैं। सरस्वती विद्या मंदिर, बाघमारा बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद, डीएवी सिंदरी बनाम डीएवी कोयला नगर, बड्स गार्डन स्कूल , राजगंज,बनाम मोंटफोर्ट अकैडमी, डीएवी लोदना बनाम डीएवी कुसुंडा जबकि जबकि सरस्वती विद्या मंदिर भूली की टीम बाई द्वारा अगले राउंड में पहुंच गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।