Sawan Somvar 2022: सावन की चौथी सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय, झूमें शिवभक्त
सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी को लेकर शहर के शिवालयों में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ा। शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों का पूजा करने के लिए भीड़ होना शुरू हो गया था। हाथों में पूजा की थाली लेकर जय जयकार लगाते हुए खड़े थे।
By Atul SinghEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2022 04:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबादः सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी को लेकर शहर के शिवालयों में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ा। शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों का पूजा करने के लिए भीड़ होना शुरू हो गया था। सभी कतार में लगकर अपने आराध्य देव की पूजा करने के लिए हाथों में पूजा की थाली लेकर जय जयकार लगाते हुए खड़े थे। तत्पश्चात भक्तों ने पूजा-अर्चना कर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की, तो कई शिव भक्त भगवान शिव का मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक तथा जलाभिषेक करते हुए नजर आए। इसी तरह दिनभर शिवालयों में भक्ति की बयार बहती रही और बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्त भुइफोड़ मंदिर में दुग्धाभिषेक, रुद्राभिषेक के साथ बेलपत्र, भांग, धतूरे, पुष्प अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। सुबह से ही भक्त जयकारे के साथ मंदिर पहुंचे। पूजा को लेकर महिला, युवती श्रद्धालुओं में अधिक उत्साह दिखा। इसी प्रकार शहर के बिनोद त्रिमूर्ति मंदिर, शक्ति मंदिर, झारुडीह शिव मंदिर, माडा कालोनी शिव शक्ति मंदिर, गोल्फ ग्राउंड खड़ेश्वरी मंदिर, बरटांड़ शिव मंदिर, बरमसिया शिव मंदिर, मनईटांड शिव मंदिर, धीरेंद्रपुरम शिव मंदिर, पुलिस लाइन शिव मंदिर, झारखंड मैदान कल्याणेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन पर भोले नाथ के रुद्राभिषेक व पूजन की गई।
शिवालयों में की गई थी विशेष साज-सज्जासावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शहर के शिवालयों को पूजा आराधना करने के लिए विशेष तैयारी की गई थी। इसके अलावा शहर के शिवालयों को पुष्प सज्जा तथा विद्युत साज सज्जा किया गया था। शहर के पतराकुल्ही शिव मंदिर में अंतिम सोमवारी को लेकर खिचड़ी का भोग वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पांडूरपाला शिव मंदिर में शिव भक्ति कार्यक्रम के रूप में भगवती जागरण का आयोजन किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।