Dhanbad: नाबालिग छात्रा के सुसाइड मामले में शिक्षिका और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, सुसाइड नोट से हुआ था खुलासा
झारखंड के धनबाद जिले के तेतुलमारी स्थित संत जेवियर्स स्कूल की 10 वीं की 17 वर्ष की छात्रा की आत्महत्या के मामले में तेतुलमारी थाने की पुलिस ने मंगलवार को आरोपित शिक्षिका सिंधु झा और प्रधानाध्यापक आरके सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों को मंगलवार की ही शाम कोर्ट ले गई जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Wed, 12 Jul 2023 12:31 AM (IST)
जागरण संवाददाता, तेतुलमारी (धनबाद): झारखंड के धनबाद जिले के तेतुलमारी स्थित संत जेवियर्स स्कूल की 10 वीं की 17 वर्ष की छात्रा की आत्महत्या के मामले में तेतुलमारी थाने की पुलिस ने मंगलवार को आरोपित शिक्षिका सिंधु झा और प्रधानाध्यापक आरके सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस दोनों को मंगलवार की ही शाम कोर्ट ले गई, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
बताते चलें कि छात्रा सोमवार को बिंदी लगाकर स्कूल गई थी, जिसके चलते शिक्षिका भड़क गई और छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया।
इससे आहत छात्रा ने सोमवार की शाम जान दे दी। छात्रा धनबाद के तेतुलमारी स्थित जीरो सीम क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती थी।
शव रखकर सड़क पर लगाया जाम
इधर, इस घटना से आक्रोशित छात्रा के स्वजन व आसपास के लोग मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे संत जेवियर्स स्कूल पहुंचे और छात्रा का शव रखकर सड़क को जाम कर दिया था।पुलिस ने उन्हें हटाने का पुरजोर प्रयास किया, परंतु वे टस से मस नहीं हुए। इस बीच आक्रोशित भीड़ स्कूल का मुख्यद्वार का ताला तोड़कर अंदर जाने की कोशिश करने लगी।बाद में अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के क्रम में जोगता, रामकनाली, ईस्ट बसुरिया, अंगारपथरा थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।