Move to Jagran APP

Dhanbad: बिहार, बंगाल की यात्रा करना होगा आसान, रेलवे जल्द करेगा नई ट्रेनों घोषणा, जानें टाइम टेबल और रूट

बिहार और पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये रेलवे जल्द ही खुशखबरी देने वाला है। रेलवे जल्द ही नई ट्रेनों की घोषणा कर सकता है। पूर्व मध्य रेल ने नई ट्रेन चलाने के लिये रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 30 Jan 2023 04:24 PM (IST)
Hero Image
टाटा और हावड़ा से मुजफ्फरपुर के लिए नई ट्रेन को ईसीआर का ग्रीन सिग्नल, टाइम टेबल भी तय
धनबाद, जागरण संवाददाता: झारखंड विभिन्न हिस्सों से बिहार और बंगाल की यात्रा करने वालों को रेलवे जल्द ही खुशखबरी देने वाला है। रेलवे जल्द ही यहां के लिए नई ट्रेन चला सकती है। रेलवे ने टाटा से मुजफ्फरपुर और हावड़ा से मुजफ्फरपुर के लिए नई ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए टाइम टेबल भी तय कर लिया है। दोनों ट्रेनें प्रति दिन चलेंगी। पूर्व-मध्य रेलवे अपने स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर टाइम टेबल के साथ नई ट्रेन चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड से मांगी है।

रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक कोचिंग को भेजे गए प्रस्ताव में बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल ने नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा और जनप्रतिनिधियों की लंबी मांग के मद्देनजर नई ट्रेनें चलाई जाएं। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही ट्रेनें पटरी पर उतर जाएंगी।

झारखंड के बड़ी आबादी को फायदा

दोनों ट्रेनों के चलने से झारखंड की बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा। टाटा से चलने वाली ट्रेन से उस क्षेत्र के यात्रियों के साथ-साथ संताल वाले हिस्से के यात्रियों के लिए भी बिहार के लिए नई ट्रेन मिल सकेगी। हावड़ा से चलने वाली ट्रेन भी जामजाड़ा, मधुपुर व जसीडीह होकर गुजरेगी, जिससे संताल की बड़ी आबादी को एक साथ दो ट्रेनें मिल जाएंगी।  

प्रस्तावित टाइम टेबल

  •  हावड़ा -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस हावड़ा से प्रति दिन रात 11:30 पर खुलेगी। बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा किउल, बरौनी होकर दोपहर 12:30 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  •  मुजफ्फरपुर - हावड़ा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से हर दिन शाम 7:00 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 7:30 पर हावड़ा पहुंचाएगी।
  • टाटा - मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रति दिन टाटा से शाम 6:00 बजे रवाना होगी। आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी होकर सुबह 5:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • मुजफ्फरपुर -टाटा एक्सप्रेस प्रति दिन मुजफ्फरपुर से शाम 7:50 पर रवाना होगी। अगले दिन सुबह 7:00 बजे टाटा पहुंचाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।