Move to Jagran APP

Dhanbad Weather Updates: सुबह से हो रही झमाझम बारिश, त्योहारी मौसम में बाजार पर फिरा पानी

धनबाद में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। सड़कों पर सिर्फ चार पहिया वाहन ही दिख रहे हैं।

By Atul SinghEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 03:55 PM (IST)
Hero Image
तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। सड़कों पर सिर्फ चार पहिया वाहन ही दिख रहे हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही नवरात्र की शुरुआत हो रही है। ऐसे में बाजार भी सज धज के तैयार है। पर लगातार हो रही बारिश ने कारोबार पर पानी फेर दिया है। गुरुवार को भी मौसम पूरी तरह साफ होने की संभावना नहीं है। 2 अक्टूबर तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। त्योहारी मौसम में बरस रही मानसूनी फुहार ने इस सीजन में अच्छी आमदनी की उम्मीद लगाए बैठे कारोबारियों के चेहरे पर चिंता और फिक्र की लकीरें खींच दी हैं।

कई इलाकों में जल जमाव, घरों में भी घुसा पानी

शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। बेकार बांध ग्रेवाल कॉलोनी, बाबूडीह, पुराना बाजार, तेतुलतल्ला रेलवे कॉलोनी समेत अन्य हिस्सों में लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है। नालियों की सफाई ना होने से लोगों में निगम के प्रति नाराजगी भी है। रेलवे कॉलोनी में जलजमाव को लेकर कर्मचारियों का परिवार काफी परेशान है। उनका कहना है कि नालियों की सफाई महीनों से ना होने के कारण बारिश होते ही पानी कमरे में घुस जाता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।