Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dhanbad News: मूर्ति विसर्जन को लेकर कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली, 6 घंटे तक लगा लगेगा कट; जानें पूरी डिटेल

Dhanbad Murti Visarjan झारखंड के धनबाद में विजयादशमी के मौके पर कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कई जगह 6 घंटे तक बिजली का कट लगेगा। रात दस बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिला उपायुक्त ने बिजली कट को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। बिजली कट उन स्थानों पर रहेगा जहां मूर्ति विसर्जन के मार्ग हैं।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 04:28 PM (IST)
Hero Image
मूर्ति विसर्जन को लेकर कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली, 6 घंटे तक लगा लगेगा कट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Electricity Cut विजयादशमी के मौके पर आज जहां मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है, तो वहीं कई जगहों पर रावण दहन की तैयारियां भी चल रही हैं। इस बीच जिला उपायुक्त ने बिजली आपूर्ति को लेकर अहम जानकारी दी है।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर आज संध्या 4 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक विसर्जन मार्ग वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए टीम तैनात

पूजा में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है। विसर्जन के दौरान कई बार जुलूस हाई टेंशन तार की चपेट में आ जाता है। कई जगहों पर इससे दुर्घटनाएं भी हुई हैं। इसी को देखते हुए जिन इलाकों में विसर्जन का जुलूस निकलेगा, उन इलाकों में एहतियातन बिजली काटी जाएगी।

झरिया एवं धनबाद डिवीजन के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति-

  • 11 केवी शंकर नगर फीडर (संध्या 5 से रात्रि 10)
  • 11 केवी सरायढेला फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी बैंकमोड़ फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)
  • 11 केवी लोकल गोधर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)
  • 11 केवी बरमसिया फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी हीरापुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी सीएमआरएस फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी दामोदरपुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी कोलकुसमा फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी मुरली नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)
  • 11 केवी सहयोगी नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)
  • 11 केवी न्यू कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी कुसुम विहार फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी सुबाला हाइलैंड फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
  • 11 केवी पुटकी फीडर (संध्या 3 से रात्रि 10)

ये भी पढ़ें- Train Cancel: यात्रियों की परेशानी 30 तक बरकरार, PDDU तक चलेंगी वाराणसी जाने वाली ट्रेनें; कई इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

ये भी पढ़ें- Dussehra 2023: रांची और जमशेदपुर समेत झारखंड के प्रमुख शहरों में कहां और कितने बजे होगा रावण दहन? यहां देखें डिटेल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें