Move to Jagran APP

CBSE 10th & 12th Admit Card 2021: कोरोना काल में किया गया यह बदलाव, घर बैठे डाउनलोड करेंगे परीक्षार्थी

सीबीएसई के क्षेत्रिय समन्वयक डा. मनोहर लाल ने बताया कि छात्रों के लिए दोनो तरह के विकल्प मौजूद रहेंगे। स्कूल द्वारा अलग-अलग समय में अलग-अलग तिथि में छात्रों को प्रवेश पत्र के लिए स्कूल बुलाया जाएगा। छात्र स्कूल नहीं आना चाहते हैं वह वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

By MritunjayEdited By: Updated: Sun, 06 Dec 2020 04:10 PM (IST)
Hero Image
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए डिजिटल एडमिट कार्ड का प्रारूप (प्रतीकात्मक फोटो)।
धनबाद, जेएनएन। कोरोना काल को देखते हुए 10वीं व 12वीं सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों को इस बार घर बैठे ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए सीबीएसई द्वारा डिजिटल प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के लॉग इन पर सीधा प्रवेश पत्र भेजा जाएगा। इसके बाद स्कूल द्वारा छात्रों को डिजिटल प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।

सीबीएसई के क्षेत्रिय समन्वयक डा. मनोहर लाल ने बताया कि छात्रों के लिए दोनो तरह के विकल्प मौजूद रहेंगे। स्कूल द्वारा अलग-अलग समय में अलग-अलग तिथि में छात्रों को प्रवेश पत्र के लिए स्कूल बुलाया जाएगा। वहीं जो छात्र स्कूल नहीं आना चाहते हैं वह वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। इस बार छात्रों को प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए स्कूल आने की जरूरत नहीं है। स्कूल द्वारा यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त किया जाएगा। बताते चले कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने में इसबार बदलाव किया गया है। इसके बाद छात्र व अभिभावक को प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। बोर्ड की माने तो प्रवेश पत्र पर अब अभिभावक का हस्ताक्षर भी अनिवार्य कर दिया गया है।

कोरोना से बचाव की दी जाएगी जानकारी

इस बार प्रवेश पत्र पर कोरोना संक्रमण के बचाव की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को कोरोना से बचने के लिए क्या सावधानी रखनी है इसकी जानकारी रहेगी। केंद्र पर पहुंचने का समय, परीक्षा हॉल में जाने का समय, प्रश्न पत्र मिलने का समय आदि भी अंकित रहेगा। इसके अलावा मास्क, सेनेटाइजर, सामाजिक दूरी इत्यादि की भी जानकारी रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।