Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

G20 Summit : जी-20 सम्मेलन के चलते गाजियाबाद में रुकेंगी रांची राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें, देखें सूची

G20 Summit 2023 दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के आयोजन को लेकर तैयारी है। हालांकि इसके लिए कई बदलाव भी हुए हैं। तीन दिन का यह आयोजन होने के चलते हावड़ा सियालदह रांची और भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 07 Sep 2023 12:35 PM (IST)
Hero Image
जी-20 समिट के कारण गाजियाबाद स्‍टेशन पर रुकेगी राजधानी एक्‍सप्रेस।

जासं, धनबाद। दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 समिट (G20 Summit 2023) के कारण हावड़ा, सियालदह, रांची (Ranchi) और भुवनेश्वर (Bhubeshwar) से नई दिल्ली (New Delhi) जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर होगा। सियालदह (Sealdah) से अमृतसर जाने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (Jallianwala Bagh Express) और हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस (Howrah-Barmer Express) दिल्ली शाहदरा में रुकेगी।

ट्रेनों में तीन दिनों तक नहीं बुक होंगे पार्सल

देश की कई रूटों से दिल्ली (Delhi) जाने वाली ट्रेनों को आठ से दस सितंबर के दौरान रद्द भी किया गया है। इसके साथ ही आठ से 10 सितंबर तक दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशन पर पार्सल की बुकिंग (Parcel Booking) को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली, नई दिल्ली (New Delhi), हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin), आनंद विहार (Anand Vihar) और दिल्ली सराय रोहिल्ला (Delhi Sarai Rohilla) के लिए पार्सल बुक नहीं होंगे। यात्रियों को केवल अपने साथ यात्री कोच में सामान ले जाने की अनुमति मिलेगी। दिल्ली तक जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी तीन दिनों तक पार्सल बुक नहीं होंगे।

इन तिथियों में राजधानी समेत अन्‍य ट्रेनों का अतिरिक्‍त ठहराव

  • आठ व नौ को चलने वाली हावड़ा व सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्स. गाजियाबाद (Ghaziabad) में रुकेगी।
  • आठ सितंबर को चलने वाली रांची -नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस साहिबाबाद (Sahibabad) स्टेशन पर रुकेगी।
  • नौ को चलने वाली रांची व भुवनेश्वर -नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस गाजियाबाद (Ghaziabad) में रुकेगी। 
  • आठ को चलने वाली हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस (Howrah-Barmer Express) दिल्ली शाहदरा में रुकेगी।
  • आठ सितंबर को चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस व भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस गाजियाबाद में रुकेगी।
  • आठ सितंबर को चलने वाली सियालदह-अमृतसर (Amritsar) जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (Jallianwala Bagh Express) दिल्ली शाहदरा में रुकेगी।
  • 10 को चलने वाली अमृतसर सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (Jallianwala Bagh Express) बदली में रुकेगी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर