Dumri By Election: डुमरी उपचुनाव परिणाम के बाद चलेगी न्यू गिरिडीह -रांची के बीच नई ट्रेन, 12 सितंबर को उद्घाटन
न्यू गिरिडीह से रांची के बीच बहुप्रतीक्षित नई ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो गया है। 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव और 8 सितंबर को चुनाव के परिणाम के बाद ट्रेन पटरी पर उतरेगी। पहले 17 अगस्त को उद्घाटन प्रस्तावित था। चुनाव आचार संहिता के कारण अगस्त में होने वाले उद्घाटन को स्थगित कर दिया था।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 23 Aug 2023 05:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। न्यू गिरिडीह से रांची के बीच बहुप्रतीक्षित नई ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो गया है। 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव और 8 सितंबर को चुनाव के परिणाम के बाद ट्रेन पटरी पर उतरेगी। पहले 17 अगस्त को उद्घाटन प्रस्तावित था।
चुनाव आचार संहिता के कारण अगस्त में होने वाले उद्घाटन को स्थगित कर दिया था। अब रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है। बोर्ड का आदेश मिलने के साथ ही पूर्व मध्य रेल ने उद्घाटन तिथि भी कर दी है। 12 सितंबर को न्यू गिरिडीह -रांची नई ट्रेन का उद्घाटन होगा।
सुबह 10:00 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन से दिखाई जाएगी हरी झंडी
03309 न्यू गिरिडीह रांची उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को न्यू गिरिडीह स्टेशन से 12 सितंबर को सुबह 10:00 बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव जमुआ, धनवार, महेशपुर, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा और टाटी सिल्वे में होगा।केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा दिखा सकती हैं हरी झंडी
न्यू गिरिडीह स्टेशन पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकती हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।