सेल चासनाला में आर्थिक नाकाबंदी खत्म
संस चासनाला सेल चासनाला कोलियरी के चासनाला जीतपुर व रामनगर कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समि
संस, चासनाला : सेल चासनाला कोलियरी के चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 16 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी व चक्का जाम आंदोलन मंगलवार की देर रात तक प्रबंधन व समिति के लोगों से हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया। सेल चासनाला के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में वार्ता हुई। प्रबंधन ने अधिकतर मांगों पर सहमति जताई। अन्य मांगों पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पूरा करने की पहल करने का आश्वासन दिया। समिति ने आर्थिक नाकेबंदी व चक्का जाम आंदोलन वापस ले लिया। सेल कर्मी और मजदूर अपने-अपने कार्य पर लौट गए। प्रबंधन ने राहत की सांस ली। वार्ता के दौरान प्रबंधन ने चासनाला कोलियरी के डीप माइंस, अपर सिम को चालू करने पर सहमति जताई। 1996 के बकाया एरियर भुगतान के लिए प्रबंधन व समिति की ओर से कमेटी बनाकर सुलझाने की बात कही। पांच मृतक कर्मियों के आश्रितों को 15 दिनों के अंदर नियोजन देने पर आदि मांगों पर सहमति बनी। मोर्चा के संयोजक सुंदर लाल महतो ने कहा कि यहा कर्मियों, मजदूरों व ग्रामीणों की जीत है। वार्ता में सेल के अधिकारी मो. अदनान, वरुण कुमार थे। समिति की ओर से सुंदरलाल महतो, योगेंद्र महतो, सुभाष शर्मा, रंजय सिंह, अजित महतो, जितेंद्र मिश्रा, समीर मंडल, राखो हरि घोष, सीएन घोष, कार्तिक ओझा, अरुण यादव, संतोष दास, अखिलेश्वर साहू, शहीद रजा, जगदीश महतो, अमरजीत पासवान, मो. सागीर, बीडी कुमार शामिल हुए।