Bihar Sand Scam: चर्चित बालू घोटाले में पूंज सिंह फरार, झारखंड से बिहार तक ED की दबिश; घर से अहम दस्तावेज जब्त
Bihar Sand Scam बालू व शराब कारोबारी पुंज सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार की सुबह उसके धनबाद झरिया व बिहार के आरा कोइलवर स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की। ईडी की कई टीम इस छापेमारी में शामिल थी लेकिन पुंज सिंह पकड़ा नहीं जा सका। बिहार के चर्चित बालू घोटाले में धनबाद में ईडी की यह चौथी छापेमारी है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Bihar Sand Scam बालू व शराब कारोबारी पुंज सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार की सुबह उसके धनबाद, झरिया व बिहार के आरा कोइलवर स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की। ईडी की कई टीम इस छापेमारी में शामिल थी, लेकिन पुंज सिंह पकड़ा नहीं जा सका।
बिहार के चर्चित बालू घोटाले में धनबाद में ईडी की यह चौथी छापेमारी है। ईडी की टीम पुंज सिंह के कासा सेलेट मेमको मोड़ स्थित आवास और झरिया हेटलीबांध स्थित उसके भाई सतेंद्र सिंह के आवास पर सुबह करीब छह बजे छापेमारी शुरू की। देर शाम तक छापेमारी चली।
ईडी को उसके घर से कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। छापेमारी में केंद्रीय सुरक्षा बल को रखा गया था। किसी को भी आवास से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। ईडी की टीम ने हेटलीबांध आवास में घुसते ही घर में मौजूद सभी लोगों का मोबाइल जब्त कर लिया। परिवार के लोगों से पुंज सिंह के बारे में जानकारी ली। परिवार के लोग वह कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके।
पुजारी से चाबी लेकर ईडी ने खोला दरवाजा।
ईडी की टीम सुबह छह बजे पहुंची आवास
एक सप्ताह पहले सुभाष यादव की हुई गिरफ्तारी
बालू घोटाले में इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी
झारखंड में बनेगी चमचमाती सड़कें, हजारों करोड़ की लागत से होगा निर्माण; बदलेगी लोगों की किस्मत!