Move to Jagran APP

Dhanbad ED Raid: मेडिकल घोटाले के आरोपित पर ED का एक्शन जारी, जांच एजेंसी ने घर पर की छापेमारी

मंगलवार को कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के आवास पर दोबारा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। ईडी की तीन सदस्यीय ने टीम ने कोयला कारोबारी के सरायढेला थाना अंतर्गत सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित घर पर छापेमारी की। प्रमोद सिंह पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का लगभग सात करोड़ गबन करने का आरोप है। ईडी पहले भी प्रमोद सिंह के आवास पर छापेमारी कर चुकी है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 13 Aug 2024 04:16 PM (IST)
Hero Image
प्रमोद सिंह के घर के सामने तैनात जवान और ईडी का वाहन
जागरण संवाददाता, धनबाद। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का करीब सात करोड़ रुपये गबन मामले का आरोपी और कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के आवास पर एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है।

ईडी की तीन सदस्यीय टीम प्रमोद सिंह के सरायढेला थाना अंतर्गत सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित घर पर छापेमारी कर रही है।

11 जुलाई को रांची में होना था उपस्थित

इससे पहले चार जुलाई 2024 को ईडी ने प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर सेक्टर तीन और भूली के आवास पर छापामारी की थी। सुबह से रात तक चली छापामारी के दौरान प्रमोद सिंह के तीन गाड़ियां जब्त की थी, जबकि प्रमोद सिंह आवास में मौजूद नहीं थे।

इसके साथ ही 11 जुलाई को रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था। बताया जाता है कि प्रमोद सिंह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके बाद अब ईडी ने फिर यहां दबिश दी है।

प्रमोद सिंह की पत्नी और अन्य से पूछताछ

बता दें कि ईडी के तीन अधिकारी दो गाड़ियों से पहुंचे हैं। घर मे प्रमोद सिंह नहीं दिखे, जबकि ईडी अधिकारियों ने उनकी पत्नी समेत अन्य स्वजनों से पूछताछ की है।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में समय से पहले भी कराए जा सकते हैं विधानसभा चुनाव, इलेक्शन कमीशन की तैयारियां पूरी

Jharkhand SAP Recruitment: सैप में 565 सेवानिवृत्त सैनिकों की होगी बहाली, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।