धनबाद में Income Tax की ताबड़तोड़ छापामारी, सुबह-सुबह कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर बोला धावा; पड़ताल जारी
आयकर विभाग की टीम आज सुबह-सुबह धनबाद पहुंच गई। यहां जांच दल ने धनबाद के कोयला कारोबारियों के यहां धावा बोला है। इनमें कोयला और होटल कारोबार से जुड़े दीपक पोद्दार और अनिल गोयल शामिल हैं। इनके ठिकानों पर अधिकारी छापामारी कर रहे हैं। टीम के सदस्य दो-दो वाहन से मौके पर पहुंचे हैं। ये सभी बिहार नंबर के इंनोवा वाहन से यहां आए हैं।
जागरण संवाददाता, झरिया। बुधवार की सुबह ही धनबाद के कोयला कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इनमें कोयला और होटल कारोबार से जुड़े दीपक पोद्दार और अनिल गोयल सहित कई शामिल हैं।
बालीडीह स्थित वसुधा उद्योग इसके मालिक दीपक पोद्दार हैं
इन जगहों पर चल रही है छापामारी
दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा स्थित वेडलॉक होटल एंड रिसोर्ट में ईडी की जांच जारी है। दीपक पोद्दार के अलावा कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक भट्ठा में भी छापामारी चल रही है।
धनबाद के कोयला व्यवसायी अनिल गोयल के आवास में आयकर छापामारी।
इसमें निरसा तेतुलिया कोक प्लांट, गोविंदपुर के जेयालगोड़ा पंचायत में जय माँ कल्याणी उद्योग लिमिटेड आदि का नाम सामने आया है। अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास में भी जांच को टीम पहुंची है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इसमें निरसा तेतुलिया कोक प्लांट, गोविंदपुर के जेयालगोड़ा पंचायत में जय माँ कल्याणी उद्योग लिमिटेड आदि का नाम सामने आया है। अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास में भी जांच को टीम पहुंची है।