Move to Jagran APP

कोयलांचल में लगातार बारिश से हाहाकार; खतरे के निशान से ऊपर बह रहा दामोदर, मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी Dhanbad News

धनबाद कोयलांचल में भारी बारिश से कोयला उद्योग प्रभावित हुआ है। बीसीसीएल की प्रायः सभी खदानों में उत्पादन ठप है। बीसीसीएल ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

By MritunjayEdited By: Updated: Sat, 28 Sep 2019 12:17 PM (IST)
Hero Image
कोयलांचल में लगातार बारिश से हाहाकार; खतरे के निशान से ऊपर बह रहा दामोदर, मेडिकल कॉलेज में घुसा पानी Dhanbad News
धनबाद, जेएनएन। धनबाद कोयलांचल में पिछले चाैबीस घंटे से लगातार बारिश के कारण बाढ़ सा नजारा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार शाम से तो भारी बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इससे धनबाद शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में जल-जमाव के कारण हाहाकार मच गया है। निचले इलाकों में स्थित हजारों घरों में एक से तीन फीट कर पानी जमा है। कोयला उद्योग पर जबरदस्त असर पड़ा है। बीसीसीएल की कोयला खदानों में उत्पादन ठप है। जल-जमाव के कारण खदान में किसी भी तरह के हादसे से निपटने के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। कोयलांचल में बहने वाली नदी दामोदर और बराकर उफान मार रही हैं।

कोयला उत्पादन पर जबरदस्त असरः लगातार बारिश के कारण कोयला उद्योग में उत्पादन पर असर पड़ रहा है। पोखरिया खदानों में जम-जमाव के कारण उत्पादन ठप पड़ गया है। धनबाद कोयलांचल में बीसीसीएल, ईसीएल और सेल की खदानें हैं। शुक्रवार से भारी बारिश के कारण उत्पादन गिर गया है।

कोल इंडिया प्रबंधन ने एहतियातन हाई अलर्ट जारी किया है। सभी कोयला कंपनियों का कंट्रोल रूम हाई अलर्ट पर है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्थिति को देखकर ही कर्मचारियों के साथ भूमिगत खदान में उतरें। जबकि खुली परियोजनाओं में बड़े वाहनों के ले जाने पर रोक लगा दी गई है।

बरमसिया तालाब का टूटा बांधः धनबाद शहर के बरमसिया में तालाब का बांध टूट जाने से बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हजारों घरों में पानी घुस गया है। लोग परेशान हैं। कुसूम विहार के निचले इलाकों में स्थित घरों में जल-जमाव के कारण लोग परेशान हैं।

PMCH में पानी घुसने से मरीज और तीमारदार परेशानः भारी बारिश का असर पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (PMCH) पर भी पड़ा है। ओपीडी, एक्स-रे डिपार्टमेंट, इंडोर सेवा, पावर सप्लाई हाउस में पानी भर गया है। वार्ड में पानी भरने से मरीज और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पावर सप्लाई हाउस में पानी भरने से शार्ट सर्किट की आशंका बढ़ गई है।

पीएमसीएच में पानी घुसने की सूचना पर अधीक्षक डॉक्टर एचके सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया। सफाईकर्मियों को पानी निकालने के काम में लगा दिया  गया है।

दीवार गिरने से टाटा सफारी, होंडा अमेज और स्विफ्ट डिजायर क्षतिग्रस्तः लगातार जारी बारिश के कारण शनिवार सुबह जोड़ाफाटक रोड के कब्रिस्तान रोड में दीवार ढहने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कब्रिस्तान रोड में राधा निकुंज के अंदर कांग्रेस नेता सचदेव पाठक की टाटा सफारी (जे एच 10 आर 6606) और होंडा अमेज (जी जे 01 आरई 3110) तथा वहीं रहने वाले आइआइटी आइएसएम के डॉ प्रमोद पाठक की स्विफ्ट डिजायर कार (जे एच 10 एयु 0787) दीवार गिरने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में सचदेव पाठक ने कहा कि उनके मकान राधा निकुंज की दिवाल के पास बगल के बिल्डर ने भारी मात्रा में मिट्टी डाल दी थी। लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी के मलबे के भार से अचानक जोरदार आवाज़ करते हुए दीवार गिर गई।

सिटी सेंटर-बरवाअड्डा फोरलेन पर बाढ़ सा नजाराः सिटी सेंटर-बरवाअड्डा फोरलेन रोड पर जालान अस्पताल और धैया मंडल तालाब के सामने बाढ़ सा नजारा है। जालान अस्पताल में भी पानी घुस गया है। इससे अस्पताल के मरीज परेशान हैं। अस्पताल के सामने रोड पर सुबह पानी में एक स्कूल बस फंस गई। इससे बस में सवार स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जालान अस्पताल के वार्ड में घुसा पानीः बरटांड स्थित शहर का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जालान अस्पताल की हालत खराब हो गई है। अस्पताल के अंदर एक फुट पानी बह रहा है। वार्ड में पानी घुसने से मरीज परेशान हैं।  

खतरे के निशान से ऊपर बह रहा दामोदरः जामाडोबा वाटर बोड स्थित दामोदर नदी का जल स्तर शुक्रवार की रात से ही बढ़ रहा है। रात २ बजे से ही बिजली आपूर्ति ठप है। जिससे जल भंडारण प्रभावित हो गया। झरिया और आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित हो गई है। झारखंड खनिज प्राधिकार क्षेत्र के कर्मियों ने बताया की नदी में ४५४ आरएल पानी का लेयर रहना चाहिए, लेकिन शनिवार की सुबह ४६३ आरएल तक पानी का लेयर पहुंच गया। इंटेकवेल के सभी मोटर डूब चुके हैं। कर्मियों ने मोटर बचाने के लिए बाहर निकाल लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।