Move to Jagran APP

ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 14 बड़ी ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद्द, पूर्वा एक्सप्रेस समेत 22 गाड़ियों के बदले रूट

Indian Railway फरवरी में हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने 15 फरवरी से 14 ट्रेनों को रद्द करने और 22 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेनों में कोलकाता-जम्मूतवी पूर्वा एक्सप्रेस समेत धनबाद होकर गुजरने वाली ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। धनबाद से सासाराम जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया तक चलाया जाएगा।

By Tapas Banerjee Edited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 12 Feb 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 14 बड़ी ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद्द
जागरण संवाददाता, धनबाद। फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने 15 से 23 फरवरी तक 14 ट्रेनों को रद्द करने और 22 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेनों में कोलकाता-जम्मूतवी, पूर्वा एक्सप्रेस समेत धनबाद होकर गुजरने वाली ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

धनबाद से सासाराम जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया तक चलाया जाएगा। आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस नियंत्रित कर चलाई जाएगी। रेलवे की ओर से बताया गया कि सोननगर यार्ड रिमाडलिंग और सोननगर-अंकोरहा तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाकिंग होगा।

इससे लाइन क्षमता में विस्तार होगा, जिससे अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा। उनके समय पालन में भी सुधार होगा।

आसनसोल, जसीडीह व झाझा होकर चलेंगी धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें

जम्मूतवी, सियालदह-अजमेर, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस समेत धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें आसनसोल से जसीडीह व झाझा होकर चलेंगी। वैसे यात्री जिन्होंने महीनों पहले टिकट बुक कराया है, उन्हें आसनसोल जाकर वहां से सफर शुरू करना होगा या फिर रद कराना होगा।

पहले से ही कोहरे को लेकर दिसंबर से पूरे फरवरी तक कई ट्रेनें प्रभावित हैं। अब रद व मार्ग परिवर्तन से और परेशानी बढ़ेगी। 16 से 23 फरवरी तक धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस गया तक जाएगी और वापसी में वहीं से चलेगी।

धनबाद नहीं आएंगी यह ट्रेनें

- 15 से 22 फरवरी तक हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दोनों तरफ से।

- 14 से 21 फरवरी तक 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रे

- 16 से 23 फरवरी तक 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

- 16 व 20 फरवरी को 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस

- 17 व 21 फरवरी को 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस

- 22 फरवरी को चलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

- 22 फरवरी को चलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस

बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-गया होकर चलने वाली ट्रेनें

- 14 से 22 तक 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस

- 15 से 23 फरवरी तक 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस

रद्द ट्रेनें

- बरकाकाना-डेहरी आन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल दोनों तरफ से 23 फरवरी तक

- बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल दोनों तरफ से 15 से 23 फरवरी तक

- बरवाडीह-डेहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल दोनों तरफ से 15 से 23 तक

- बरवाडीह-डेहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल दोनों तरफ से 15 से 23 फरवरी तक

- 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 15 से 24 फरवरी तक

- 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 14 से 23 फरवरी तक

- 18311 विशाखपट्टनम-बनारस एक्सप्रेस 14, 18 व 21 फरवरी को

- 18312 बनारस-विशाखपट्टनम एक्सप्रेस 15, 19 व 22 फरवरी को

- 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 15 से 17 व 19, 20 व 22 फरवरी को

- 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 16 से 18, व 20, 21 व 23 फरवरी को

- 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 14-17 व 19 से 23 फरवरी तक

- 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 15 से 18 व 20 से 24 फरवरी को

रद मूरी -बरकाकाना-चोपन-चुनार होकर चलने वाली ट्रेनें

- 21 व 22 फरवरी को पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

- 21 व 22 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

- 15 व 19 फरवरी को रांची से खुलने वाली 12825 रांची-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

- 17 व 21 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली 12826 आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

गढ़वा रोड-चोपन-चुनार होकर चलने वाली ट्रेनें

- 15 व 22 फरवरी को रांची से खुलने वाली 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

- 14 एवं 21 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

- 16, 19, 20 व 23 फरवरी को रांची से खुलने वाली 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस

- 15, 18, 20 व 22 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली 12878 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस

22 फरवरी को तीन घंटे नियंत्रित कर चलेगी आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस 

आसनसोल से 22 फरवरी को खुलने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस धनबाद और सोननगर के बीच तीन घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:

झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी! साउथ बिहार एक्सप्रेस का बढ़ा विस्तार, अब इस स्टेशन तक जाएगी यह ट्रेन

Bihar Floor Test: '...12 विधायक लापता', फ्लोर टेस्ट से पहले दिग्गज नेता का आया चौंकाने वाला बयान; होने वाला है 'खेला'!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।