इसे कहते हैं जान हथेली में रख जीना: जमीन से निकल रही गैस, कभी भी हो सकता है विस्फोट, कोलियरी क्षेत्र में ऐसे बीत रही है जिंदगी
धनबाद के कतरास में सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर बस्ती के लोग वाकई में जान हथेली में लेकर जी रहे हैं। अग्नि प्रभावित इलाके में रह रहे इन लोगों की जिंदगी खतरे से खाली नहीं है। ये भयभीत लोग पुनर्वास व मुआवजा की मांग कर रहे हैं। यहां जमीन से अक्सर गैस निकलने से लोगों को घुटन महसूस होती है।
जान हथेली पर रख जी रहे हैं लोग
कई दफा हो चुके हैं हादसे
मालूम हो कि 14 अगस्त की देर रात श्याम बहादुर भुइयां अपने दो पुत्रों क्रमशः अरूण कुमार व तरुण कुमार के साथ गोफ में समा गए थे। लेकिन उसके बड़े भाई राम बहादुर व बिनोद भुइयां व धनपत भुइयां ने तीनों को गोफ से निकाल लिया था।जोगता 11 नंबर बस्ती में गोफ की भराई के बाद रात-दिन बदबूदार गैस का रिसाव हो रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। प्रबंधन को शीघ्र पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए- चिंता देवी, प्रभावित, जोगता 11 नंबर बस्ती।
हमलोग पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कनकनी कोलियरी प्रबंधन को लगातार जानकारी दी गई लेकिन सुध नहीं ले रहे हैं। हमलोगों को दूसरे जगह शिफ्ट कराए ताकि जानमाल बच सके- शंकर भुइयां, प्रभावित,जोगता 11 नंबर बस्ती।
यह भी पढ़ें: एक दिन की रेलगाड़ी: एर्नाकूलम से धनबाद के लिए आज रात चलेगी जनरल डिब्बे वाली पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें कितना होगा किराया और रूटगोफ हमारे यहां बनना कोई नई बात नहीं है। प्रबंधन और जिला प्रशासन को इस विषय पर तत्परता दिखाने की जरूरत है ताकि सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की व्यवस्था हो सके- देववंती देवी, प्रभावित, जोगता 11 नंबर बस्ती।