गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से छिना राइट टाइम का टैग, लगा लेटलतीफी का धब्बा; दुमका तक विस्तार के बाद से बिगड़ी चाल
वक्त पर या वक्त से पहले अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से राइट टाइम का टैग छिन गया है और इसकी जगह लेटलतीफी का धब्बा लग गया है। दुमका तक विस्तार के साथ ही ट्रेन लेट चलने लगी है। फरवरी में लगभग हर दिन ट्रेन लेट रही। दुमका से पटना पहुंचने में विलंब के कारण ट्रेन पटना से लेट खुली और धनबाद देर से आई।
जागरण संवाददाता, धनबाद। कभी समय से पहले पहुंचने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस अब लेट चलने वाली ट्रेनों की श्रेणी में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। धनबाद से पटना और पटना से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन समय पालन में सर्वश्रेष्ट ट्रेनों की सूची शामिल थी। अब दुमका तक विस्तार के साथ ही इस ट्रेन पर लेटलतीफी का धब्बा लग गया है। फरवरी में लगभग हर दिन ट्रेन लेट रही। दुमका से पटना पहुंचने में विलंब के कारण पटना से लेट खुली और धनबाद देर से आई।
सोमवार को दो घंटे लेट आई ट्रेन
रविवार की रात पटना से धनबाद आने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस के लेट खुलने की सूचना से धनबाद आने वाले सैंकड़ों यात्री परेशान रहे। रात 11:30 पर खुलने वाली ट्रेन के देर रात 1:15 पर खुलने की सूचना जारी की गई। देर खुलने की वजह से सोमवार की सुबह दो घंटे लेट से आई।
फरवरी के पहले सप्ताह का हाल
- तीन फरवरी को 30 मिनट लेट खुली और 56 मिनट देर से तेतुलमारी व 27 मिनट लेट से धनबाद आई।
- चार फरवरी को 48 मिनट देर से तेतुलमारी व 20 मिनट लेट से धनबाद आई।
- पांच फरवरी को पटना से 56 मिनट लेट खुली, एक घंटे 16 मिनट देर से तेतुलमारी और 52 मिनट लेट से धनबाद आई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।