Move to Jagran APP

कतरास राणी सती दादी मंदिर में सादगी के साथ गणगौर पूजा संपन्न

संस कतरास शहर के राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Updated: Thu, 15 Apr 2021 05:46 PM (IST)
Hero Image
कतरास राणी सती दादी मंदिर में सादगी के साथ गणगौर पूजा संपन्न

संस, कतरास: शहर के राणी सती दादी मंदिर प्रांगण में मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में 15 दिवसीय गणगौर पूजा का गुरुवार को समापन हुआ। आचार्य श्रीनिवास ओझा व विजय कुमार पांडेय ने सादगी के साथ पूजा अर्चना कराई। कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए समिति की सदस्याओं ने इस पूजा को सादगी व शारीरिक दूरी के साथ करने का निर्णय लिया। पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी में विसर्जित किया गया। होलिका दहन के बाद से सुहागिनों व नव विवाहित महिलाओं द्वारा अपने-अपने घर में गणगौर पूजा की जाती है। अंतिम दिन मंदिर प्रांगण में सामूहिक पूजा के बाद विसर्जन किया जाता था। पूजा के मौके पर संगीता जालान, प्रियंका चौधरी, सुनीता केडिया, कविता अग्रवाल, रितु अग्रवाल, राखी चौधरी, संगीता केडिया, अंशू अग्रवाल, मीना अग्रवाल, कंचन गोयल आदि ने बारी-बारी से आकर पूजा अर्चना की।

-----------------

सूर्य मंदिर प्रांगण में योग साधना शिविर

संस, कतरास: ओम योग कक्षा सूर्य मंदिर प्रांगण में धनबाद पतंजलि परिवार की तरफ से चल रहे योग साधना शिविर में गुरुवार को शारीरिक कष्ट से निवारण की जानकारी दी गई। अधिक थकान व पेट से संबंधित बीमारी को दूर करने के उपाय बताए गए। योग शिक्षक संतोष कुमार साहू ने सुबह जगने तथा नित्यक्रिया से निवृत्त होकर योगाभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने सूर्य नमस्कार, गोमुखासन, वक्रासन सहित अन्य योग कराया। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शरीर में अधिक उर्जा प्राप्त करने के लिये पौष्टिक आहर लेने की सलाह दी। मौके पर सोम शेखर शर्मा, किशोरी गुप्ता, आनंद कृष्णा गुप्ता, अजय कुमार, संतोष कुमार, चंद्रावती देवी, जमंजय रजवार, रीना देवी, रजनी गुप्ता, विजय शाह, सुजीत कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।