Move to Jagran APP

गैंगस्टर अमन ने रची थी जेलर की हत्या की साजिश, गुर्गों ने ही कर दिया गोलियों से छलनी; पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में कई सारे खुलासे हो रहे है। इसी बीच पुलिस की पूछताछ में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। बताया गया कि गैंगस्टर अमन ने जेलर मो. मुस्तकीम अंसारी की हत्या की साजिश रची थी। हालांकि गुर्गे ने ही अमन को गोलियों से छलनी कर दिया।

By Dileep Kumar SinhaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 12 Dec 2023 09:09 AM (IST)
Hero Image
गैंगस्टर अमन ने रची थी जेलर की हत्या की साजिश, गुर्गों ने ही कर दिया गोलियों से छलनी
जागरण संवाददाता, धनबाद। गैंगस्टर अमन सिंह ने धनबाद के जेलर मो. मुस्तकीम अंसारी की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में उसका साथ फरार अपराधी धनबाद के जेसी मल्लिक रोड निवासी आशीष रंजन उर्फ छोटू ने दिया था।

इसी साजिश के तहत उसने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से शूटर सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव को धनबाद बुलाया, फिर नाटकीय तरीके से पुलिस से पकड़वाकर धनबाद जेल के भीतर भिजवाया। सुंदर ने जब जेलर की हत्या करने से इनकार कर दिया तो अमन सिंह ने उसे उसके भाई और पिता की हत्या करवा देने की धमकी दी।

आशीष रंजन ने रितेश यादव को उकसाया

इसके बाद आशीष रंजन ने रितेश यादव को उकसाया और कहा कि उसके पास अब एक ही विकल्प बचा है कि वह अमन सिंह की हत्या कर दे। आशीष ने कहा कि यदि जेलर की हत्या नहीं करोगे तो अमन सिंह मेरे और तुम्हारे घरवालों को मार डालेगा। इसके बाद सुंदर अमन सिंह को मारने के लिए तैयार हो गया। अमन सिंह की हत्या के लिए धनबाद जेल में बंद विकास बजरंगी ने दो पिस्टल उपलब्ध कराई।

उसी पिस्टल से सुंदर उर्फ रितेश यादव ने अमन सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया। जेल में अमन सिंह को मारने में उसका साथ सतीश साव उर्फ गांधी ने भी दिया। अमन सिंह को ढेर करने में संलिप्त सारे लोग अमन सिंह के ही गुर्गे रहे हैं। यह पर्दाफाश शूटर सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव ने पांच दिनों के पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में किया है। पुलिस ने सुंदर का स्वीकारोक्ति बयान अदालत को सौंप दिया है।

बता दें कि तीन दिसंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह को गोलियों से भून दिया गया था। जेल प्रशासन ने शूटर के रूप में सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव की पहचान की थी। इसके बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने उसे पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की।

अब गांधी और बजरंगी को रिमांड पर लेगी पुलिस

अमन सिंह की हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने धनबाद जेल में पूर्व से बंद विकास बजरंगी एवं सतीश साव उर्फ गांधी को न्यायिक हिरासत में लेने की प्रार्थना की है। प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत ने सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश की दलील सुनने के बाद जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि वह विकास बजरंगी व सतीश साव उर्फ गांधी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करें।

मामले के अनुसंधानकर्ता व सरायढेला थानेदार विनय कुमार ने सोमवार को अदालत में आवेदन दायर कर कहा कि अमन सिंह को गोली मारने के आरोपित रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो ने पुलिस के समक्ष दिए अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगी के रूप में सतीश साव उर्फ गांधी एवं विकास बजरंगी के नाम बताए हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी इनकी संलिप्तता दिख रही है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: रांची में स्कूल के कर्मचारी ने शिक्षिका को छेड़ा, मामला दर्ज; तफ्तीश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: शूटर अमन सिंह हत्याकांड पर HC में सुनवाई आज, सरकार की ओर से अदालत को दिया जाएगा जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।