Gangs of Wasseypur: घोड़ी चढ़ेगा बेटा, बेटी की आएगी बरात, दो महीने की पैरोल के लिए अब हाई कोर्ट की शरण में फहीम
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद फहीम खान ने अपने बेटे को घोड़ी चढ़ते और बेटी की डोली सजते देखने की इच्छा जताई है। उसने आवेदन कर दो महीने की पैरोल मांगी थी लेकिन सरकार ने जब उसकी अर्जी ठुकरा दी तो फहीम ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
By Deepak Kumar PandeyEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2022 05:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: वासेपुर की गलियां रोज नई अंगड़ाई ले रही हैं। बहरहाल, इस बार मुहल्ला गुलाबी रंग में रंगा है। ईद के तुरंत बाद वासेपुर के डॉन फहीम खान के घर में शहनाई गूंजेगी। फहीम खान के मंझले पुत्र रज्जन के साथ छोटी बेटी जन्नत का भी निकाह मई में ही तय है। पूरा परिवार निकाह की तैयारियों में जुटा है। इधर, जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद फहीम खान ने अपने बेटे को घोड़ी चढ़ते और बेटी की डोली सजते देखने की इच्छा जताई है। इसके लिए उसने आवेदन कर दो महीने की पैरोल मांगी थी, लेकिन सरकार ने जब उसकी अर्जी ठुकरा दी तो फहीम ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जन्नत की शादी वासेपुर में ही तय हुई है। फहीम खान ने निकाह में शरीक होने के लिए हाईकोर्ट से पैरोल की गुहार लगाई है। शादी मई के पहले सप्ताह में होनी है। संभवत: 7 और 8 मई को भाई-बहन की शादी होगी। हालांकि अब तक ना तो कार्ड ही बंटे हैं और ना ही किसी को न्योता मिला है, लेकिन जब फहीम ने हाई कोर्ट में पैरोल की अर्जी दी तो शादी की तैयारियों ने नया मोड़ ले लिया। हाई कोर्ट से अगर अनुमति मिली तो काफी दिनों के बाद फहीम जेल से बाहर कदम रखेगा। बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय व राजेश कुमार की अदालत में फहीम खान की ओर से पैरोल की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने इसे एकल पीठ में भेजने का निर्देश दिया है।
जेल में फहीम, इधर उसके भांजों ने ही छेड़ी बगावत: गौरतलब है कि वासेपुर में फहीम का वर्चस्व रहा है। फहीम के जेल जाने के बाद उसके भांजे गोपी खान, प्रिंस खान, बंटी और गोडविन वासेपुर में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश में जुटे हैं। वर्चस्व की इस जंग की वजह से परिवार में दरार भी आ चुकी है। बीते दिनों प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर खुद को छोटे सरकार और अपने बड़े भाई गोपी को बड़े सरकार घोषित कर दिया है। फहीम के परिवार से खूनी संघर्ष का भी उसने एलान किया है। हाल ही में प्रिंस खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रिंस ने फहीम के पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी थी।
इधर, फहीम खान का बड़ा बेटा इकबाल खान फिलहाल धनबाद जेल में बंद है तो गोपी, प्रिंस और गोडविन सभी फरार हैं। बंटी को अभी हाल के दिनों में ही बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। वहीं प्रिंस खान की तलाश में पुलिस बंगाल से बिहार और यूपी तक की खाक छान रही है। वहीं प्रिंस खान अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए लगातार बैंक मोड़ के दर्जनों व्यवसायियों को मैसेज भेजकर रंगदारी मांग रहा है। कई मामलों की जिम्मेदारी तक उसने ओढ़ ली। बैंक मोड़ पुलिस प्रिंस खान और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए हाथ-पांव मार रही है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गई, पर वह अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। हालांकि पुलिस ने प्रिंस खान पर शिकंजा कसने के लिए उसके गुर्गों को चिहि्नत कर जेल भेजना शुरू कर दिया है।
कहीं लाल ना हो जाए गुलाबी रंग: फहीम खान के पैरोल की सुनवाई पर जिले की पुलिस भी नजर रख रही है। आशंका यह भी है कि शादी के बहाने कहीं एक साथ सारे किरदार आमने-सामने ना आ जाएं और शहर की विधि-व्यवस्था को खतरा ना उत्पन्न हो। बहरहाल इलाके का रंग लाल होगा या गुलाबी ही रहेगा, यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल निकाह की तैयारियां तेज हो चुकी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।