Move to Jagran APP

Dhanbad News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गैराजकर्मी की मौत, साथी घायल; ट्रक पेंट कर रहे थे दोनों

झारखंड में धनबाद के मुगमा मोड़ स्थित इंदिरा चौक के पास शनिवारी को बड़ा हादसा हो गया। एक गैराज में हाइवा पेंट कर रहे 30 वर्षीय मो. नसीम की मौत 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई जबकि गैराज में काम कर रहे एक अन्य दोस्त मो. आजाद घायल हो गया। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

By Ramjee Yadav Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 09 Mar 2024 03:04 PM (IST)
Hero Image
Dhanbad News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गैराजकर्मी की मौत, साथी घायल
जागरण संवाददाता, मैथन(धनबाद)। धनबाद के मुगमा मोड़ के इंदिरा चौक के समीप शनिवारी को एक गैराज में बड़ा हादसा हो गया।

हाइवा पेंट कर रहे कंचनडीह निवासी 30 वर्षीय मो. नसीम की मौत 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई, जबकि गैराज में काम कर रहे उसके साथी मो. आजाद घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला 

दोनों दोपहर करीब एक बजे एक हाइवा को पेंट कर रहे थे। इसी बीच चालक ने अचानक हाइवा का डाला उठा दिया। इस कारण गैराज के उपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार से डाला सट गया और उसमें करंट आ गया।

इसके कारण हाइवा का रंग-पेंट कर रहे मो. नसीम की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी कंचनडीह निवासी मो. आजाद बुरी तरह से जख्मी हो गया।

मो. नसीम का अधिकांश शरीर जल गया। घटना की खबर पाकर आसपास के लोग जमा हो गए और बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाया। इसके बाद घायल मो. आजाद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी 

घटना की सूचना मिलने पर दोनों के स्वजन आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर ही नसीम को देखकर उनके स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। फिलहाल, निरसा थाने की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें- 

Train News: होली से पहले बिहार को रेलवे का तोहफा, इन स्टेशनों पर रुकेंगी धनबाद से गुजरने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेनें

Lok Sabha Election 2024: इन नेताओं की लगने वाली है लॉटरी, सियासी हलचत तेज; जल्द हो सकता है नामों का एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।