शादी के नाम पर बार-बार बनाता था शारीरिक संबंध, प्रेमी के झूठ के आगे हारी प्रेमिका, पटरी पर चलती ट्रेन के आगे...
धनबाद में वासेपुर आरा मोड़ स्थित ट्रेनिंग स्कूल की समीप बुधवार को रेल पटरी पर क्षत-विक्षप्त स्थिति में एक युवती का शव बरामद हुआ। बाद में युवती के स्वजनों ने मिलकर पहचान की तो पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवती का प्रेमी शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाता था। वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी।
जागरण संवाददाता, धनबाद। वासेपुर आरा मोड़ स्थित ट्रेनिंग स्कूल की समीप बुधवार को रेल पटरी पर क्षत-विक्षप्त स्थिति में एक युवती का शव मिला। सुबह स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। बाद में युवती के स्वजन पहुंचे और शव की पहचान की।
झांसा देकर बनाता था शारीरिक संबंध
युवती के स्वजनों ने बताया कि उसने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। स्वजन ने बताया कि युवती का प्रेम प्रसंग वासेपुर के ही शोएब अंसारी के साथ चल रहा था।
शोएब ने झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था। इस कारण वह दो बार गर्भवती भी हुई थी। युवती शोएब से कई बार शादी करने के लिए कहती थी, लेकिन शोएब शादी के लिए तैयार नहीं था। इससे वह तनाव में चल रही थी।
मंगलवार शाम से गायब थी युवती
युवती के पिता के अनुसार वह मंगलवार की शाम छह बजे से गायब थी। घरवालों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जब बताया कि रेल पटरी के समीप एक युवती का शव मिला है तो वे वहां पहुंचे और युवती की पहचान की।
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना, बैंक मोड़ थाना व भूली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शोएब के खिलाफ शिकायत
युवती के पिता ने भूली ओपी में शोएब अंसारी व उसके परिवार के लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की लिखित शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी और शोएब दोनों को समझाया था।उसके परिवारवालों ने भी भरोसा दिया था कि शोएब उसके साथ कोई संबंध नहीं रखेगा, लेकिन वह लगातार मेरी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: झारखंड में फिर से पेपर लीक... मैथ्स के questions टेलीग्राम ग्रुप में वायरल, एडमिन ने शेयर किए कई सवालों के जवाब
यह भी पढ़ें: BBMKU में 50 प्रतिशत से अधिक पद खाली, मंडराने लगा UGC की फंडिंग बंद होने का खतरा; क्या अब होगी शिक्षकों की नियुक्ति?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।