Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बेपटरी हुई Gomo-Chopan Passenger, कोई हताहत नहीं; नेताजी जंक्शन से दो घंटे विलंब से हुई रवाना

Gomo-Chopan Passenger Derailed धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन पर गुरुवार तड़के गोमो-चोपन सवारी गाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि जिस समय हादसा हुआ उस समय ट्रेन में यात्री नहीं थे। ट्रेन को शंटिंग की जा रही थी। इसी दाैरान पटरी से उतर गई।

By MritunjayEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 08:18 AM (IST)
Hero Image
गोमो-चोपन सवारी गाड़ी को पटरी पर लाने में जुटे रेल कर्मचारी ( फोटो जागरण)।

संवाद सूत्र, गोमो बाजार। गोमो-चोपन सवारी गाड़ी गुरुवार की तड़के शंटिंग के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो के चालक नियंत्रण कक्ष के समीप बेपटरी हो गई। सवा तीन घंटे के बाद बेपटरी हुए बोगी को पटरी पर चढ़ाई गई। इसके बाद ट्रेन को चोपन के लिए रवाना किया गया। लगभग दो घंटे बिलंब से गोमो से ट्रेन चोपन के लिए रवाना हुई। हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था। इस कारण यात्री हताहत नहीं हुए हैं। सिर्फ ट्रेन को नुकसान पहुंचा है। 

रात सवा दो बजे हुआ हादसा

सवारी गाड़ी के पटरी से उतरने की घटना रात सवा दो बजे की है। यार्ड से गाड़ी को प्लेटफार्म पर लाई जा रही थी। इसी दाैरान पटरी से उतर गई। घटना के बाद रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरातफरी मच गई। राहत दुर्घटना यान के कर्मी व अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची। घंटो मशक्कत के बाद दुर्घटना हुई बोगी को काट कर अलग की गई। इस घटना से चार व पांच नंबर प्लेटफार्म के बीच की पानी सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। 

सैकड़ो रेल स्लीपर क्षतिग्रस्त

ट्रेन प्लेटफार्म पर लाने के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ एक बोगी पटरी से उतर गई। इसी हालत में ट्रेन लगभग एक सो मीटर तक बोगी को घसीटते हुए आगे बढ़ गई। इस वजह से सैकड़ो स्लीपर छतिग्रस्त हो गए।

दो घंटे से यात्रियों को करना पड़ा इंतजार

ट्रेन के पटरी से नीचे उतरने के बाद गोमो से तेलो, चंद्रपुरा, भण्डारीदह, अमलो, फुसरो, जारंगडीह, बोकारो थर्मल, गोमिया, दनिया चैनपुर, जगेशर बिहार, रांची रोड, बरकाकाना, पतरातू, भुरकुंडा समेत अन्य स्टेशन जाने वाले यात्री सुबह से ही प्लेटफॉर्म संख्या चार पर इंतजार करते रहे। ट्रेन दो घंटे विलंब से गोमो से चोपन के लिए रवाना हुई। मौके पर चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल, आइओडब्ल्यू राणा चक्रवर्ती, एसपाल, पीडब्लूआइ शैलेन्द्र कुमार सहित आरपीफ मौजूद रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर