Move to Jagran APP

BCCL अफसरों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा; 8 साल का इंतजार हुआ खत्म

बीसीसीएल के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। करीब आठ साल से बंद उनके आवास भत्ते को फिर से शुरू करने को कोयला कंपनी के निदेशक मंडल से सहमति मिल गई है। बीसीसीएल में 1910 अधिकारी को इसका लाभ मिलेगा। 14 मार्च की तिथि से अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से पत्र जारी कर अधिकारियों से कागजात की मांग गई है। उन्हें 16 प्रतिशत एचआर का लाभ मिलेगा।

By Ashish Kumar Ambastha Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 30 Mar 2024 06:53 PM (IST)
Hero Image
BCCL के अफसरों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा; 8 साल का इंतजार हुआ खत्म
जागरण संवाददाता, धनबाद। बीसीसीएल के अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। करीब आठ साल से बंद उनके आवास भत्ते को फिर से शुरू करने को कोयला कंपनी के निदेशक मंडल से सहमति मिल गई है। बीसीसीएल में 1910 अधिकारी को इसका लाभ मिलेगा।

14 मार्च की तिथि से अधिकारी स्थापना विभाग की ओर से पत्र जारी कर अधिकारियों से कागजात की मांग गई है। उन्हें 16 प्रतिशत एचआर का लाभ मिलेगा।

पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि फंक्शनल डायरेक्टर की बैठक में उन अधिकारियों के एचआरए की मंजूरी दे दी गई है, जिनके घर का स्वामित्व स्वयं के नाम पर, पति या पत्नी और माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से हैं। संबंधित अधिकारी को कोल इंडिया एचआरए नियम 2010 के अनुसार आवेदन करना होगा।

कर्मचारियों ने भी मांगा दो प्रतिशत एचआरए

वे तन समझौता के तहत कर्मचारियों को भी दो प्रतिशत एचआरए मिलने का प्रविधान है, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

32153 कर्मचारी हैं, जिसमें 25 सौ अधिक कर्मचारियों का आवास भत्ता बंद है। आठ हजार कर्मचारियों को दो प्रतिशत एचआरए का लाभ मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand Bijli Bill: 5 हजार से ज्यादा हुआ बिल तो कट जाएगा कनेक्शन, विभाग की ओर से चलाया जा रहा स्पेशल अभियान

Lalu Yadav ने झारखंड में भी सेट किया बिहार वाला फॉर्मूला, यहां भी कांग्रेस के साथ 'खेल' की तैयारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।