झारखंड से 250 गाड़ियां लेकर फरार हुई गुजरात की ट्रांसपोर्ट कंपनी, मोटा पैसा देकर किराए पर लगाने का दिया था लालच
Jharkhand News झारखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुजरात की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने झरिया कतरास बोकारो व गिरिडीह सहित अन्य क्षेत्रों के लगभग 60 वाहन मालिकों को बड़ा चूना लगाया है। कंपनी ने पहले इन वाहन मालिकों को भाड़े पर गाड़ी देने को राजी किया और कुछ ही महीने बाद गाड़ियां लेकर फरार हो गई।
जागरण संवाददाता, झरिया (झरिया)। वैसे तो ट्रांसपोर्ट कंपनियां भाड़े पर वाहन लेती हैं और प्रतिमाह तय राशि का भुगतान करती हैं, लेकिन यहां इसी मामले में बड़ी धोखाधड़ी हुई। एक कंपनी 60 लोगों से 250 वाहन लेकर गायब हो गई।
ऐसा ही एक मामला मंगलवार को प्रकाश में आया। भुक्तभोगी वाहन मालिकों ने इसकी शिकायत झरिया थाना में करते हुए न्याय की गुहार लगाई। अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला।
60 वाहन मालिकों को लगाया चूना
गुजरात के भावनगर की वैष्णवी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने झरिया, कतरास, बोकारो व गिरिडीह सहित अन्य क्षेत्रों के लगभग 60 वाहन मालिकों को भाड़े पर गाड़ी देने को राजी किया था। इसके एवज में प्रतिमाह किराए के रूप में मोटी रकम देने व किस्त चुकाने का भी लालच दिया था।कुछ महीने बाद गाड़ियों को लेकर फरार
लोगों ने झांसा में आकर फाइनेंसर के जरिए वाहन खरीदकर कंपनी को दे दिया। कुछ माह तक सब ठीक चला। फिर देखते ही देखते कंपनी सारे वाहनों को लेकर फरार हो गई।इस कंपनी ने तीन माह की किस्त भी जमा नहीं की। इसके बाद फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों का फोन वाहन मालिकों को आने लगा।
भुक्तभोगियों ने इसकी जानकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों से लेना चाही, लेकिन किसी ने फोन नही उठाया। इस बाद वे समझ गए कि उसके साथ ठगी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।झरिया थाना प्रभारी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: झारखंड में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का ड्रेस कोड लागू, पढ़ें परिवहन विभाग के नए नियम महिला ने 10 हजार रुपये में किया बहू की जान का सौदा, गला घोंटकर मारने की फिराक में था आरोपी; ग्रामीणों ने बचा ली जानयुवकों ने नाम बदलकर नाबालिग से की दोस्ती, वीडियो बनाकर कई बार किया दुष्कर्म; पिता ने आरोपियों को दबोचाअभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। वाहन मालिकों को आवेदन देने को कहा गया था, लेकिन अभी तक वे नहीं आए हैं। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - शशि रंजन कुमार, झरिया थाना प्रभारी