Move to Jagran APP

Dhanbad में भीषण सड़क हादसा, स्‍कॉर्पियो की टक्‍कर में स्‍कूटी सवार दो बहनों की दर्दनाक मौत; दो गिरफ्तार

Road Accident in Dhanbad धनबाद में आज एक भीषण सड़क हादसे में दो बहनों की दर्दनाक मौत हो गई है। हाई स्‍पीड में एक बेकाबू स्‍कॉर्पियो ने इनकी स्‍कूटी को टक्‍कर को मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने स्‍कॉर्पियो में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है।

By Mohan Kumar Gope Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 06 May 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
धनबाद में स्‍कॉर्पियो की टक्‍कर में स्‍कूटी सवार दो बहनों की दर्दनाक मौत
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News : बिरसा मुंडा पार्क 8 लाइन के पास सोमवार दोपहर 12:00 बजे अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने स्कूटी सवार दो बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। लगभग 100 मीटर तक स्कूटी घसीटती रही।

पकड़े गए स्‍कॉर्पियो सवार दोनों आरोपित

इसमें डीनोबली भूली की कक्षा नौवीं की छात्रा जिया सोरोन होरो की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी बड़ी बहन की भी घटनास्थल पर मौत हो गई। बड़ी बहन का नाम अभी पता नहीं चला है। इधर स्काॅर्पियो सवार प्रदीप मंडल और राजू मंडल को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।

मौके पर धनबाद थाना की पुलिस पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोड के बगल के एक दुकान में हिरासत में रखा है। बाहर पब्लिक की भारी भीड़ हो गई है सभी आक्रोशित है।

तीसरी लेन से डिवाइडर फंड कर अनियंत्रित हुआ स्कॉर्पियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्काॅर्पियो चालक मेमको के मोड़ से विनोद बिहारी चौक आ रहे थे। स्कॉर्पियो काफी तेज गति से चल रहा था। तभी स्कार्पियो दो लेन का डिवाइड फंड कर तीसरी लेन में आ गया, सामने स्कूटी चालक दोनों बहनें आ गईं, स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना स्तर पर दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि स्काॅर्पियो चालक प्रदीप मंडल और राजू मंडल आंशिक रूप से जख्मी हो गए। उनके स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल गया। स्कॉर्पियो पलट गया। फिलहाल मामले की छानबीन हो रही है। काफी संख्या में स्कूल के लोग भी आए हैं। दोनों और सड़क भारी तरीके से जाम हो गया है।

ये भी पढ़ें:

Bokaro News : मामा की शादी में गई 8 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, झाड़ी में मिला शव

Bokaro SAIL : सेलकर्मियों के नाइट अलाउंस में होगा इजाफा, इतने रुपये बढ़ाने पर अब जल्‍द लिया जाएगा फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।