जानें किस नए रूट से अब चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस, रास्ते में आएंगे ये बड़े स्टेशन, लोकमान्य तिलक के रूट में भी बदलाव
धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और बोकारो व गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का मार्ग दो महीने के लिए बदल दिया गया है। इससे पहले 13 अक्टूबर को ट्रेनों के नियमित मार्ग से चलने की सूचना जारी की गई थी लेकिन अब इसमें फिर से संशोधन किया गया है। इसी के साथ आज दरभंगा-सिकंदराबाद व रक्सौल स्पेशल रद्द रहने का ऐलान किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 17 Oct 2023 10:49 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और बोकारो व गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ढाई महीने तक बदले मार्ग से चलेंगी। रेलवे ने पहले 16 अक्टूबर से चारों ट्रेन के मार्ग परिवर्तन की सूचना जारी की थी। बाद में 13 अक्टूबर को ट्रेनों के नियमित मार्ग से चलने की सूचना जारी की गई। अब इसमें फिर संशोधन किया गया है।
इस दिन से बदलेगा लोकमान्य तिलक का मार्ग
दोनों ट्रेनें लगभग ढाई महीने तक परिवर्तित मार्ग से ही चलेंगी। नई दिल्ली से चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन सोमवार से प्रभावी हो गया।
हावड़ा से चलने वाली ट्रेन 18 अक्टूबर से बदले मार्ग से चलेगी। रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का 18 अक्टूबर व वापसी में लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस का 20 अक्टूबर से मार्ग परिवर्तन होगा।
इन तिथियों में मार्ग परिवर्तन
12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा 30 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर व प्रयागराज होकर चलेगी।12382 नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा 16 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रयागराज, मिर्जापुर व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।
18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्स. 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर व प्रयागराज छिवकी व मानिकपुर होकर चलेगी।18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्स. 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।यह भी पढ़ें: क्या दुर्गापूजा में खिलेंगे सेल कर्मियों के चेहरे या बटुआ रहेगा खाली? बोनस पर आज होगा फैसला, सहमति न बनी तो...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।