Move to Jagran APP

ICSE Board Result 2024 : धनबाद के केशव मित्तल बने स्‍टेट टॉपर, 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर मनवाया अपना लोहा

CISCE ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है। दसवीं में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के केशव स्टेट टाॅपर बने हैं। धनबाद के केशव मित्तल ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है। लोयला स्कूल तालडांगा के प्रतीक कुमार अग्रवाल ने 99 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा और डिनोबिली स्कूल कोराडीह के यशराज खत्री ने 98.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

By Ashish Singh Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 06 May 2024 04:13 PM (IST)
Hero Image
आइसीएसई दसवीं में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ के केशव बने स्टेट टाॅपर
जागरण संवाददाता, धनबाद। ICSE Board Result 2024 : काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सोमवार को दसवीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) का परिणाम जारी कर दिया। 10वीं में डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई धनबाद के केशव मित्तल ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर सिर्फ धनबाद ही नहीं, राज्य में भी पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं धनबाद का नाम रोशन किया।

दसवीं के टॉप-5 में तीन लड़के और तीन लड़कियां

लोयला स्कूल तालडांगा के प्रतीक कुमार अग्रवाल ने 99 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरा और डिनोबिली स्कूल कोराडीह के यशराज खत्री ने 98.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

दसवीं के टाॅप-5 में तीन लड़के और दो लड़कियां हैं। चौथे स्थान पर कार्मल स्कूल की छात्रा कुमारी वैष्णवी ने 98.6 और इसी स्कूल की जाह्नवी ने 98.4 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।

आईसीएसई का रिजल्ट आने पर खुशी मनातीं कार्मल स्कूल धनबाद की छात्राएं

  • 1- केशव मित्तल, डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 99.6
  • 2- प्रतीक कुमार अग्रवाल, लोयला स्कूल तालडांगा : 99
  • 3- यशराज खत्री, डिनोबिली स्कूल कोराडीह : 98.8
  • 4- कुमारी वैष्णवी, कार्मल स्कूल धनबाद : 98.6
  • 5- जाह्नवी, कार्मल स्कूल धनबाद : 98.4
  • 6- रितजा दत्ता, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 98.2
  • 6- श्रीयम कुमारी, कार्मल स्कूल डिगवाडीह : 98.2
  • 6- अरित्र तायरी, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 98.2
  • 7- अंजना राय, कार्मल स्कूल धनबाद : 98
  • 7- अर्पिता चौबे, डिनोबिली स्कूल मुगमा : 98
  • 7- दिशा खेरा, डिनोबिली स्कूल मुगमा : 98
  • 7- हर्ष अग्रवाल, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 98
  • 7- रिशित शर्मा, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 98
  • 7- प्रांकुर पारिजात, डिनोबिली स्कूल सिंदरी : 98
  • 8- शांतनु चंद्रा, डिनोबिली स्कूल कोराडीह : 97.8
  • 8- आरुषि, कार्मल स्कूल धनबाद : 97.8
  • 9- स्वारीत कुमार, डिनोबिली स्कूल कोराडीह : 97.6
  • 10- धृति गुप्ता, डिनोबिली स्कूल कोराडीह : 97.4
  • 10- नमन कुमार सिंह, डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 97.4
ये भी पढ़ें:

Hemant Soren : हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत तो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत, ED की गिरफ्तारी को बताया गलत

झूठ बोलने की मशीन हैं लालू... बोकारो पहुंचे सम्राट चौधरी, कहा- इस वजह से बिहार में नहीं खुलेगा RJD का खाता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।