Move to Jagran APP

IIT ISM: धनबाद की आइआइटी में सांपों का खतरा, प्रबंधन ने चेताया; कहा- सूरज डूबने के बाद कैंपस में ना घूमें

देश के प्रमुख शिक्षण संस्‍थानों में शुमार आइआइटी आइएसएम धनबाद प्रबंधन ने संस्थान के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। छात्रों के टाइम मैनेजमेंट पर जोर दिया। निदेशक प्रो.राजीव शेखर ने छात्रों से परिसर में अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2022 07:48 AM (IST)
Hero Image
पिछले सप्ताह आयोजित एक सभा में निदेशक ने यह बात कही।
जागरण संवाददाता, धनबाद: देश के प्रमुख शिक्षण संस्‍थानों में शुमार आइआइटी आइएसएम धनबाद प्रबंधन ने संस्थान के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। छात्रों के टाइम मैनेजमेंट पर जोर दिया। निदेशक प्रो.राजीव शेखर ने छात्रों से परिसर में अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया। यह भी कहा कि छात्र अपना ग्रेडिंग सिस्टम अपने स्वलन से समय-समय पर साझा करते रहें।

इधर, कैंपस में छात्रों को सुरक्षित तरीके से घूमने की सलाह दी गई है। यह भी कहा गया कि गर्मी की वजह से शाम में परिसर में सांपों की संख्या बढ़ने के आसार हैं, इसलिए संभव हो तो सूर्यास्त के बाद न घूमें। पिछले सप्ताह कार्डियक अरेस्ट से पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के छात्र की मौत के बाद आयोजित शोकसभा में निदेशक ने यह बात कही। कोविड संक्रमण के दौरान पहली बार निदेशक ने लोअर ग्राउंड में छात्रों को संबोधित किया। इसमें छात्र शिंभू सिंह जादौन के लिए शोक व्यक्त किया गया।

निदेशक ने जोर देकर कहा कि छात्रों को परिपक्व होना चाहिए और अधिक जिम्मेदार तरीके से कार्य करना चाहिए। कालेज लाइफ में टाइम मैनेजमेंट जरूरी है। क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। यह इसी शीतकालीन सेमेस्टर से प्रथम वर्ष के छात्रों पर लागू हो चुका है। अगले मानसून सेमेस्टर से संस्थान के सभी छात्रों के लिए लागू होगा। निदेशक ने छात्रों को कुछ आनलाइन संसाधनों मसलन एनपीटीईएल व्याख्यान, डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित होने वाले इंजीनियरिंग शो से सीखने को कहा।

उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षकों के लिए एक फीडबैक सिस्टम शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं नरेश वशिष्ठ टिंकरिंग एंड इनोवेशन केंद्र के तहत आठ तकनीकी क्लबों के तहत प्रोडक्ट डेवलपमेंट और सामाजिक आंत्रप्रन्योर के कुछ नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इस दौरान संस्थान में खेल और विभिन्न क्लब कार्यक्रमों के सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को अपने कम्युनिकेशन स्किल के आधार पर काम करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को किसी भी निर्णय लेने में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।