Move to Jagran APP

IIT Dhanbad: 42वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को, पूर्व डीआरडीओ अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी होंगे मुख्य अतिथि

आइआइटी आइएसएम का 42वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को होने वाला है। दीक्षांत समारोह पेनमैन आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

By Ajay kumar pandeyEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 11 Dec 2022 09:41 PM (IST)
Hero Image
आइआइटी आईएसएम का 42वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को पेनमैन आडिटोरियम होगा।
धनबाद, जागरण संवाददाता: आइआइटी आइएसएम का 42वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को पेनमैन आडिटोरियम में होगा। इसमें रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम जारी कर सभी आगत अतिथियों को नौ बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है।

कार्यक्रम में कुल 1832 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पदक दिए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड भी जारी कर दिया गया है। डिग्री पाने वालों में पीएचडी, बीई, बीटेक, ड्यूल डिग्री, एमटेक, एमबीए और एमएससी के छात्र शामिल हैं। दीक्षांत सत्र के दौरान एक छात्र को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल और 54 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा 11 छात्रों को सिल्वर मेडल दिया जाएगा। साथ ही 18 छात्रों को स्पांसर मेडल और तीन विद्यार्थियों को पीएचडी थीसिस अवार्ड से नवाजा जाएगा।

कार्यक्रम में आइआइटी के बोर्ड आफ गर्वनर्स प्रो. प्रेम वत्स कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। निदेशक प्रो. राजीव शेखर संस्थान से जुड़े विभिन्न अकादमिक और प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें: हिंदू बन नाबालिग से शादी करने पहुंचा अधेड़ मुस्लिम, बजरंग दल ने खोली पोल, ठगी के मामले में जा चुका है जेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।