कोरोना काल में घर तक पहुंचा पार्सल; IIT ISM Dhanbad के छात्र ने बनाया स्टार्टअप
कोरोना महामारी और लॉकडाउन में जब अपनी सुरक्षा के लिए घर से कब निकलना हो तो यह जरूरी हो जाता है कि खाने-पीने की सामग्री दवा समेत अन्य आवश्यक चीजों की कमी ना हो। आईआईटी खड़गपुर के विद्यापति और ISM के आदित्य ने इंजीनियर पार्सल स्टार्टअप शुरू किया है।
By Atul SinghEdited By: Updated: Sat, 05 Jun 2021 12:34 PM (IST)
धनबाद, जेएनएन: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में जब अपनी सुरक्षा के लिए घर से कब निकलना हो तो यह जरूरी हो जाता है कि खाने-पीने की सामग्री दवा समेत अन्य आवश्यक चीजों की कमी ना हो। ऐसे में आईआईटी आईएसएम के पूर्ववर्ती छात्र शुभम स्वर्णकार ने अपने दोस्त समीर रजा सिंफर के पूर्ववर्ती छात्र तथा आईआईटी खड़कपुर के विद्यापति और आईआईटी धनबाद के आदित्य कुमार के साथ मिलकर इंजीनियर पार्सल स्टार्टअप शुरू किया है। इंजीनियर पार्सल ऑनलाइन स्टार्टअप की ओर से धनबाद में सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही है। आपको रेस्टोरेंट का खाना चाहिए, किराना की सामग्री, केक पार्सल, फल, टिफिन समेत अन्य जो भी आपकी जरूरत हो उसे इंजीनियर पार्सल सही कीमत पर किसी भी समय पर घर तक पहुंचा रहा है। शुभम कहते हैं कि या ऑफलाइन टू ऑनलाइन बिजनेस मॉडल पर काम हो रहा है या ऑफलाइन स्टोर को ऑनलाइन लाने में मदद करता है। केवल इतना ही नहीं ग्राहकों से भी जोड़ता है, और उसी दिन आर्डर किए गए सामान को मुहैया कराता है। आईआईटी धनबाद के इन्नोवेशन सेंटर के प्रयास मैं है। स्टार्टअप इंडिया से सीड मनी का सहयोग मिल जाए। इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। यह स्टार्टअप विशेषकर उनके लिए मददगार साबित हो रहा है। जिनके बच्चे धनबाद शहर के बाहर रहते हैं। घर पर सिर्फ बुजुर्ग ही रहते हैं। अथवा ऐसे लोगों की केयर करने वाला कोई नहीं है। वही कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों के घर तक किराना समेत अन्य सभी सामग्री भी पहुंचा रहे हैं। शुभम बताते हैं, कि हमारी कोशिश है, कि हम प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे. विभिन्न स्थानीय संस्थानों को ग्रॉसरी पार्टनर तथा फुटपाथ पर बना चुके हैं। अभी कई बड़े ब्रांड की ओर से ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा है। हमारा उद्देश्य है, कि आपके पास आपके पसंदीदा दुकान से ऑर्डर के साथ आप तक समान पहुंचे। शहरवासी को अधिक से अधिक इसका लाभ मिले। धनबाद के बाद हम लोगों ने बीआईटी मेसरा के छात्र की मदद से उसे रांची में भी शुरू करने की तैयारी की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।