Dhanbad Bandh: दवा से लेकर दारू नहीं मिलेगा कुछ भी, डॉक्टर भी नहीं देंगे OPD में सेवा, रंगदारी के खिलाफ छिड़ी मुहिम
Dhanbad Bandh धनबाद में आज से व्यवसायिक बंदी का आह्वान किया गया है। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर आफ कामर्स ने इसकी घोषणा की है। रंगदारी के लिए व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने की घटना आक्रोशित व्यापारियों के समूह ने इसे अपना समर्थन दिया है। और तो और चिकित्सकों ने भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए बुधवार को ओपीडी में सेवा नहीं देने का निर्णय लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 01 Nov 2023 10:01 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। रंगदारी के लिए व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने की घटना से आक्रोशित फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर आफ कामर्स ने बुधवार से पूरे जिले में अनिश्चितकालीन व्यवसायिक बंदी की घोषणा की है। इस आंदोलन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है, जबकि पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने बंदी को नैतिक समर्थन दिया है।
जिले में सभी तरह की दुकानें रहेंगी बंद
बुधवार से जिले भर के सभी राशन, आभूषण, वस्त्र समेत सभी तरह की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी। जिले की सभी 1,600 दवा दुकानें भी बुधवार को बंद रहेंगी।
चिकित्सकों ने भी इस इस आंदोलन का समर्थन करते हुए बुधवार को ओपीडी में सेवा नहीं देने का निर्णय लिया है। मंगलवार को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में जिला चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
जिले का हर दुकानदार बंद को दे रहा समर्थन
उन्होंने बताया कि जिला चेंबर के साथ जिले का हर व्यवसायी जुड़ चुका है। अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन ने भी नैतिक समर्थन किया है। इससे शहर में आटो भी नहीं चलेंगे।
मैथन से सिंदरी और महुदा से तोपचांची तक के दुकानदारों ने बंदी का समर्थन दिया है। चेंबर की बैठक में चेतन गोयनका, अजय नारायण लाल, प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, संजीव राणा आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Jharkhand News : जमीन, बालू व शराब घोटाले में IT की एंट्री, 36 ठिकानों पर मारा छापा; खंगाला जा रहा कच्चा चिट्ठा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बाजार समिति में भी तालाबंदी
बाजार समिति आफ चेंबर के अधिकारियों ने बताया कि बाजार समिति भी पूरी तरह से बंद रहेगा। कर दिया जाएगा। राशन मंडी के अलावा सभी तरह के गल्ला व्यापारी उनके समर्थन में हैं। बाजार समिति में फल मंडी खुली रहेगी। वहीं मारवाड़ी समाज के सभी संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है।बुधवार से अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा जिला चेंबर ने की है। यह तब तक चलता रहेगा, जब तक व्यापारियों में डर का माहौल खत्म नहीं हो जाए- चेतन गोयनका, अध्यक्ष, जिला चेंबर आफ काॅर्मस।