रेलवे ने बहाल कर दी सर्कुलर जर्नी टिकट की सुविधा, अब बार-बार नहीं करानी होगी बुकिंग
Indian Railways Circular Journey Tickets पूर्व मध्य रेलवे ने चिन्हित स्टेशनों के लिए सर्कुलर जर्नी टिकट बुक करने की अनुमति पहले दी थी। इस बार भी वही रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। सर्कुलर जर्नी टिकट उन यात्रियों के लिए बेहद खास होगा जो तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं।
By MritunjayEdited By: Updated: Thu, 30 Dec 2021 05:53 AM (IST)
तापस बनर्जी, धनबाद। नए साल में अगर आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं और आपको अलग-अलग स्टेशन से ट्रेन पकडऩी है तो आप सर्कुलर जर्नी टिकट बुक करा सकते हैं। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि इस टिकट का किराया भी दूसरे टिकट की तुलना में काफी कम होगा। 10 जनवरी से सर्कुलर जर्नी टिकट फिर से बुक होने लगेंगे। रेलवे बोर्ड की मंजूरी पर मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। रेल मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि ज्यादातर रूटों पर लंबी दूरी की ट्रेनें पहले की तरह सामान्य रूप से चलने लगी हैं। इसके मद्देनजर अब सर्कुलर जर्नी टिकट की सुविधा को भी बहाल कर दिया जाए। सर्कुलर जर्नी टिकट से सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना काल से पहले की तरह ही सभी सुविधाएं मिलेंगी।
जिस स्टेशन से सफर शुरू, वहीं लौटना होगाइस टिकट को बुक कराने के लिए यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी यात्रा जहां से शुरू हो रही है वहीं खत्म भी होगी। पूर्व मध्य रेलवे ने चिन्हित स्टेशनों के लिए सर्कुलर जर्नी टिकट बुक करने की अनुमति पहले दी थी। इस बार भी वही रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। सर्कुलर जर्नी टिकट उन यात्रियों के लिए बेहद खास होगा जो तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं या फिर अलग-अलग स्टेशन पर ट्रेन पकड़ कर अलग-अलग गंतव्य तक सफर करने वाले हैं।
पहले से रूट के लिए ही बुक होंगे सर्कुलर जर्नी टिकटसर्कुलर जर्नी टिकट से पहले से तय रूटों पर ही सफर कर सकते हैं। इस टिकट से सफर करने वाले यात्रियों को अधिकतम आठ ब्रेक जर्नी की अनुमति मिलेगी। हालांकि पहले की तरह 58 वर्ष की महिला और 60 साल के पुरुषों को टिकट के किराए में रियायत नहीं मिलेगी। हालांकि इसके बाद भी टिकट का किराया काफी किफायती होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।