Move to Jagran APP

कोहरे को लेकर रेलवे ने तीन महीने के लिए रोका ट्रेनों का परिचालन, जालियांवाला बाग व स्वर्ण जयंती एक मार्च तक रद

एक मार्च तक टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रद रहेगी। ट्रेनों के रद होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। वैसे यात्री जिन्होंने दिसंबर से एक मार्च तक का टिकट बुक करा लिया है। उन्हें टिकट रद करा कर दूसरा विकल्प तलाशना होगा।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar PandeyPublished: Sat, 12 Nov 2022 09:27 AM (IST)Updated: Sat, 12 Nov 2022 09:27 AM (IST)
रेलवे ने यात्री ट्रेनों को रद करने की घोषणा कर दी है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: घने कोहरे को लेकर रेलवे ने यात्री ट्रेनों को रद करने की घोषणा कर दी है। पूर्व मध्य रेल की एक दर्जन ट्रेनें लगभग तीन महीने तक नहीं चलेंगी। इनमें गोमो-बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। दो दिसंबर से एक मार्च तक टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रद रहेगी। ट्रेनों के रद होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। वैसे यात्री जिन्होंने दिसंबर से एक मार्च तक का टिकट बुक करा लिया है। उन्हें टिकट रद करा कर दूसरा विकल्प तलाशना होगा।

रद की गईं ट्रेनें

- 18103 टाटा -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक

- 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक

- 12873 हटिया -आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

- 12874 आनंदविहार -हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक

आगरा तक चंबल व मथुरा तक जाएगी कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस

कोहरे के दौरान हावड़ा से आगरा कैंट तक जानेवाली चंबल एक्सप्रेस मथुरा तक चलेगी और वहीं से लौट जाएगी। कोलकाता- आगरा कैंट एक्सप्रेस मथुरा तक जाएगी और वहीं से लौटेगी।

- 12177 हावड़ा - मथुरा चंबल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट तक जाएगी।

- 12178 मथुरा - हावड़ा चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट से चलेगी।

- 12319 कोलकाता - आगरा कैंट एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा तक चलेगी।

- 12320 आगरा कैंट - कोलकाता एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा से चलेगी।

17 नवंबर तक बदले रूट से चलेगी वनांचल एक्सप्रेस

दूसरी ओर, रांची से भागलपुर जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस का शुक्रवार से मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। रांची और भागलपुर से चलने वाली ट्रेन दोनाें ओर से अंडाल व दुर्गापुर होकर चलेगी। पूर्व रेलवे की ओर से बताया कि अंडाल स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग के लिए 17 नवंबर तक ट्रैफिक ब्लाॅक लिया गया है। इस वजह से ट्रेनों का अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तन किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.