Move to Jagran APP

Indian Railways: नीलांचल का रास्ता बदला, जम्मूतवी जानेवाली हिमगिरि कई दिनों तक रद

अगर आप दिल्ली जम्मूतवी या उसके आसपास जानेवाले हैं तो बेहतर होगा कि जान लें कहीं आपकी ट्रेन रद या उसका रूट तो नहीं बदल गया। क्योंकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ रेल मंडल में चल रहे दोहरीकरण परियोजना रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया है।

By Atul SinghEdited By: Published: Fri, 12 Feb 2021 09:57 AM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2021 09:57 AM (IST)
जम्मूतवी या उसके आसपास जानेवाले हैं ट्रेन रद या उसका रूट तो नहीं बदल गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : अगर आप दिल्ली, जम्मूतवी या उसके आसपास जानेवाले हैं तो बेहतर होगा कि जान लें कहीं आपकी ट्रेन रद या उसका रूट तो  नहीं बदल गया। क्योंकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ रेल मंडल में चल रहे दोहरीकरण परियोजना और नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया है। हावड़ा से जम्मूतवी जानेवाली हिमगिरि एक्सप्रेस कुछ दिनों के लिए रद कर दी गई गई। जिन ट्रेनों का रास्ता बदला गया है उनमें गोमो होकर चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस भी शामिल है। इस ट्रेन को दोनों ओर से रायबरेली, डालामऊ, उन्नाव और कानपुर सेंट्रल होकर चलाया जाएगा। 

इन तिथियों में बदलेगा रूट 

- 02875 पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस 12, 14, 16, 19 और 21 फरवरी

- 02876 आनंदविहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 16, 19, 21 व 23 फरवरी

 इन तिथियों में रद रहेगी 

- 02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 13, 16, 19 और 20 फरवरी को रद

- 02332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 15, 18, 21 और 22 फरवरी को रद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.