Bihar News: तेतुलमुड़ी कोल डंप में वर्चस्व की लड़ाई! दो पक्षों के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग व बम धमाके
जोगता थाना क्षेत्र में मोदीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी कोल डंप पर वर्चस्व को लेकर एटक और संयुक्त मोर्चा समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई और पुलिस की मौजूदगी में करीब 30 राउंड गोलियां चलीं। वहीं छह से ज्यादा बमों का धमाके किए गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव किया। दोनों पक्षों के समर्थक हथियार व लाठी-डंडा लेकर एक-दूसरे को ललकारते और खदेड़ते हुए दिखाई दिए।
संवाद सहयोगी, कतरास। जोगता थाना क्षेत्र में मोदीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी कोल डंप पर वर्चस्व के लिए एटक और संयुक्त मोर्चा समर्थकों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। पुलिस की मौजूदगी में करीब 30 चक्र गोलियां चलाई गईं और छह से अधिक बमों का धमाका हुआ।
दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। सिजुआ मोड़ से नया मोड़ तक दोनों पक्षों के समर्थक हथियार व लाठी-डंडा लेकर एक-दूसरे को ललकारते और खदेड़ते रहे। विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मी व सीआइएसएफ के जवान कमजोर पड़ गए।
दोनों पक्षों ने मचाया घंटो उत्पात
भीड़ से ढुलू महतो के विरोध और जलेश्वर महतो व हरेंद्र चौहान के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। कोल डंप के चेकपोस्ट के पास धरना पर बैठे एटक समर्थकों का टेंट गिराकर आग लगाने का प्रयास किया गया। विरोधी पक्ष ने चूल्हा ध्वस्त कर भोजन-पानी बर्बाद कर दिया। उग्र भीड़ ने दंडाधिकारी व एक मीडियाकर्मी की बाइक तोड़ दी। दोनों पक्षों ने एक घंटे तक उत्पात मचाया।इस घटना में कई लोग चोटिल हुए, मगर कोई सामने नहीं आया।बाद में जोगता के अलावा कतरास, लोयाबाद, पुटकी, तेतुलमारी, अंगारपथरा थाना व ओपी की पुलिस टीम पहुंची और लोगों को खदेड़ा। इसके बाद माहौल शांत हुआ। एटक समर्थक लाल झंडा लिए हुए थे। वहीं संयुक्त मोर्चा में शामिल समर्थकों के हाथों में झामुमो व कांग्रेस के झंडे थे। तनाव देख काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
जोगता के थानेदार ने ये कहा
जोगता थानेदार रवि कुमार ने कहा कि घटनास्थल से एक गोली और तीन खोखा मिला है। ब्रेक डाउन के कारण डंप के अंदर कोयला लदा एक ट्रक खड़ा है। तेतुलमुड़ी कोल डंप में मैनुअल लोडिंग समेत चार सूत्री मांगों को लेकर एटक समर्थक गुरुवार की सुबह दस बजे से टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे।संयुक्त मोर्चा समर्थक धरना के विरोध में थे। इसलिए मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया था। पुलिस की सक्रियता से दोनों पक्ष आमने-सामने नही हो पाए। डंप के एक तरफ एटक समर्थक तो सिर्फ तीन सौ गज की दूरी पर संयुक्त मोर्चा पर जमा थे। एटक समर्थकों के आंदोलन के कारण 17 कोयला लदे ट्रक खड़े रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।