Jamtara: वैन से सब्जी का कैरेट गिरा तो अंदर दिखीं गायें, ग्रामीणों ने पकड़ ली चोरी... उसके बाद हुआ ये
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा शुरू हो गया। मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा शुरू कर वाहन में ताेड़फोड़ शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन के चालक के साथ मारपीट भी की।
By Jagran NewsEdited By: Atul SinghUpdated: Thu, 27 Oct 2022 06:26 PM (IST)
संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा): करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जामताड़ा-चितरा मुख्य सड़क स्थित बेलडंगाल गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक पिकअप पर लदा सब्जी का कैरेट अचानक से गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने जब करीब जाकर देखा तो इस पिकअप वैन पर छह गायें लदी थीं और गोवंश तस्करों ने इन्हें छिपाने की नीयत से ऊपर बनी जालीनुमा छत पर सब्जी के कैरेट लाद दिए थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा शुरू हो गया। मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा शुरू कर वाहन में ताेड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन के चालक के साथ मारपीट भी की। ग्रामीणों ने इस बीच सड़क जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर लदी ये गायें मधुपुर से आसनसोल ले जाई जा रही थीं। पिकअप वैन डब्ल्यूबी 37डी 8497 के अंदर छह बड़ी गाय लादी गई थीं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुलदुले मोड़ के समीप सब्जी रखने वाला प्लास्टिक का एक कैरेट गाड़ी से गिर गया। जिससे अंदर बैठे मवेशियों को ग्रामीणों ने देख लिया। इस बात की जानकारी मिलते ही पिकअप वाहन को लोगों ने घेर लिया। पिकअप वैन के ड्राइवर का नाम शाहबाज अंसारी बताया जा रहा है। घटना की खबर सुनते ही करमाटांड़ थाना के एसआइ शशिकांत पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया।
रोजाना ही सब्जी लदे वाहनों से चोरी-छिपे हो रही गोवंश की तस्करीग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पिकअप वाहन के ऊपर जाली लगाकर सब्जी की टोकरी रखकर मवेशियों का कारोबार करता है। इस रास्ते से रोजाना ही दर्जनों पिकअप वैन गुजरते हैं। इन वाहनों से आसनसोल से ये तस्कर सब्जी लादकर झारखंड लाते हैं और वापसी मेें इनसे गौ तस्करी की जा रही है। लोगों और पुलिस को चकमा देने के लिए ये तस्कर गायों को गाड़ियों में लादने के बाद इसके ऊपर सब्जी के कैरेट रख देते हैं। ताकि अंदर गायों के होने की लोगों को आशंका ना हो।
जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य मार्ग घंटों रहा जामगौ तस्करी की खबर मिलते ही मौके पर जुटे लोगों ने घंटों तक जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सनातन धर्मावलंबियों के साथ धोखा है, पुलिस प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहराई तक जाकर सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
भाजपा व हिंदू संगठनों के लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांगइस संदर्भ में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने कहा कि प्रशासन को इस मामले पर कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी। मौके पर हिंदू संगठन के सोनू सिंह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को गौ तस्करी मामले में सख्त कार्रवाई करनी होगी। सब्जी के पिकअप वाहन से गौ तस्करी के कारोबार का खुलासा हुआ है। इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है, पुलिस और प्रशासन को इसपर सख्त कार्रवाई करनी होगी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी करमाटांड़ के थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने इस संबंध में कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी। गिरफ्तार चालक को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। इसमें जितने भी लोग शामिल हैं, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने आम लोगाें से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।