Move to Jagran APP

JEE Advance Result 2022: छात्रों की बेसब्री खत्‍म... कल आ रहा पर‍िणाम... यहां देख‍िए र‍िजल्‍ट से जुड़ी A to Z जानकारी

आइआइटी आइएसएम समेत देशभर के 23 आइआइटी में एडमिशन के लिए छात्रों को बेसब्री से जेईई एडवांस के परिणाम का इंतजार है। अब महज कुछ घंटे ही बचे हैं। रिजल्ट जारी होते ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जेईई एडवांस का रिजल्ट रविवार को सुबह 10 बजे जारी होगा।

By Atul SinghEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 07:18 PM (IST)
Hero Image
जेईई एडवांस का रिजल्ट रविवार को सुबह 10 बजे जारी होगा। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
जागरण संवाददाता, धनबाद : आइआइटी आइएसएम समेत देशभर के 23 आइआइटी में एडमिशन के लिए छात्रों को बेसब्री से जेईई एडवांस के परिणाम का इंतजार है। अब महज कुछ घंटे ही बचे हैं। रिजल्ट जारी होते ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जेईई एडवांस का रिजल्ट रविवार को सुबह 10 बजे जारी होगा। 28 अगस्त को जिसकी परीक्षा हुई थी। धनबाद में दो केंद्र बनाए गए थे। इसमें 400 से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस बार जेईई एडवांस का आयोजन आइआइटी बांबे की ओर से किया गया था। छात्र जेईई एडवांस और आइआइटी बांबे की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। जेईई एडवांस का परिणाम जारी होने के एक दिन बाद 12 सितंबर से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और जीएफटीआइ में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपलआइटी एवं 33 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा।

इसमें आइआइटी आइएसएम भी शामिल है। जोसा काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। संपूर्ण काउंसलिंग एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आइआइटी आइएसएम समेत देश के 23 आइआइटी में जेईई एडवांस के स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा। आइआइटी आइएसएम में बीटेक की 1125 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इसमें लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा के अंतर्गत 20 फीसदी सीटें निर्धारित की गई हैं। सुपर न्यूमरेरी कोटा में लड़कियों के लिए 225 सीटें तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए 112 सीटें होंगी। कंप्यूटर साइंस ब्रांच में सबसे अधिक 139 सीटें हैं।

माइनिंग की पढ़ाई के लिहाज से छात्रों की पहली पसंद आइआइटी आइएसएम ही है। परिणाम घोषित होने के बाद जेईई एडवांस मार्क्स बनाम रैंक 2022 विश्लेषण जल्द ही उपलब्ध होगा। जेईई एडवांस 2022 की रैंक शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए आइआइटी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मान्य है।

ऐसे देख पाएंगे परिणाम

  1. जेईई एडवांस 2022 परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  2. परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  3. जेईई एडवांस पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें
  4. जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट सबमिट करें और एक्सेस करें
  5. जेईई एडवांस 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।
जोसा काउंसलिंग का कार्यक्रम

  • 12 से 21 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग।
  • छह राउंड में आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी एवं जीएफटीआइ में प्रवेश होगा।
  • छात्र 12 सितंबर से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कालेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन एवं कालेज च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि : 21 सितंबर सायं पांच बजे तक।
  • पहले राउंड का सीट आवंटन : 23 सितंबर।
फीस जमा करने पर ही सीट कंफर्म

छात्रों को पहले राउंड में सीट आवंटित होने वाले छात्रों को आनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर दस्तावेज अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी। दूसरे राउंड का सीट आवंटन 28 सितंबर, तीसरे राउंड का तीन अक्टूबर, चौथा राउंड आट अक्टूबर और पांचवें चरण का सीट आवंटन 12 अक्टूबर को होगा। इसके बाद अंतिम छठे राउंड का सीट आवंटन 16 अक्टूबर को होगा। इस प्रकार संपूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी। इसकी फाइनल रिपोर्टिंग 21 अक्टूबर तक करनी होगी।

किसी आइआइटी में कितनी सीटें

आइआइटी बांबे 1360, आइआइटी भुवनेश्वर 475, आइआइटी मंडी 329, आइआइटी दिल्ली 1209, आइआइटी इंदौर 360, आइआइटी खड़गपुर 1869, आइआइटी हैदराबाद 470, आइआइटी जोधपुर 490, आइआइटी कानपुर 1210, आइआइटी मद्रास 1133, आइआइटी गांधीनगर 250, आइआइटी पटना 547, आइआइटी रूड़की 1353, आइआइटी आएसएम धनबाद 1125, आइआइटी रोपड़ 370, आइआइटी बीएचयू वाराणसी 1589, आइआइटी गुवाहाटी 922, आइआइटी भिलाई 183, आइआइटी गोवा 157, आइआइटी पलक्कड 169, आइआइटी तिरुपति 237, आइआइटी जम्मू 240 और आइआइटी धारवाड़ 185 सीटें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।