JEE Mains 2024 : धनबाद से 155 छात्रों को मिला जेईई एडवांस का टिकट, सफल हुए तो मिलेगी IIT ISM जैसे संस्थानों में एंट्री
JEE Mains Jharkhand Topper नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। धनबाद से परीक्षा में लगभग 1400 छात्र शामिल हुए थे। इनके स्कोर के आधार पर 155 छात्रों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिलेगा। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र श्रेयांस कुमार ने 99.95 परसेंटाइल प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया किया।
जागरण संवाददाता, धनबाद। JEE Mains Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित जेईई मेन (JEE Main) के दूसरे सत्र का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया गया। यह परीक्षा चार, पांच, छह, आठ, नौ और 12 अप्रैल को हुई थी।
इन छात्रों ने किया धनबाद का नाम रोशन
धनबाद से परीक्षा में लगभग 1400 छात्र शामिल हुए थे। इसके स्कोर के आधार पर 155 छात्रों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिलेगा। इन छात्रों को 90 से अधिक परसेंटाइल मिला है।दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र श्रेयांस कुमार ने 99.95 परसेंटाइल प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया किया। इसी स्कूल के प्रभात नायक ने 99.82 और अनुराग कर्ण ने 99.5 परसेंटाइल प्राप्त कर धनबाद का नाम रोशन किया।
67 छात्रों को मिला 93 परसेंटाइल से अधिक
67 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 93 परसेंटाइल से अधिक मिला है। दोनों सत्र के एनटीए स्कोर के आधार पर एनआइटी, ट्रिपल आइटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बीई-बीटेक) में प्रवेश मिलेगा।जेईई मेन में सफल होने वाले डेढ़ लाख छात्र जेईई एडवांस्ड में शामिल होंगे। जेईई एडवांस्ड में सफल छात्र आइआइटी में प्रवेश के योग्य होंगे। दोनों सत्र में बेस्ट स्कोर लाने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे।एडवांस्ड में सफल अभ्यर्थियों को आइआइटी आइएसएम धनबाद समेत देश की 23 आइआइटी में प्रवेश मिलेगा। इससे पहले फरवरी में हुए प्रथम सत्र का परिणाम भी एनटीए ने तड़के साढ़े तीन बजे निकाला था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।