JEE Mains Result 2024 : लकड़ी मिस्त्री के बेटे ने जेईई मेन में मनवाया लोहा, पहले ही प्रयास में गाड़े सफलता के झंडे
JEE Mains Result 2024 जेईई मेन्स के सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें पंचेत रांगामटिया बेनागोड़ियां गांव के लकड़ी मिस्त्री इशाक अंसारी के पुत्र सरफराज अंसारी ने ओबीसी कैटगरी में 4462वां स्थान हासिल किया है। सरफराज ने पहली ही पारी में 98.87 फीसद अंक हासिल किया है। सफराज की सफलता ने उनके परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
संसू, पंचेत (धनबाद)। JEE Mains Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी - एनटीए ने बुधवार को जेईई मेन -2024 की परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी। जेईई मेन में पंचेत रांगामटिया बेनागोड़ियां गांव के लकड़ी मिस्त्री इशाक अंसारी के पुत्र सरफराज अंसारी ने ओबीसी कैटगरी में 4462वां स्थान प्राप्त किया है।
यहां से हुई सरफराज की स्कूली शिक्षा
पहली ही पारी में उसने 98.87 फीसद अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। सरफराज ने साल 2020 में वैली पब्लिक स्कूल पतलाबाड़ी से मैट्रिक और 2022 में एसएचएमएस कालेज कुमारधुबी से साइंस में 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। इंटर के बाद राजस्थान के एजुकेशन हब के रूप में जाने जानेवाले कोटा के एलएन इंस्टीट्यूट से तैयारी की।
बेटे की सफलता से परिवार उत्साहित
पहले प्रयास में उसकी सफलता से घरवाले खासे उत्साहित हैं। देर रात रिजल्ट आते ही पिता, मां रशुलन बीवी और आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है। सरफराज के भाई इजहार अंसारी वर्ष 2020 में बैंक की परीक्षा में सफल होकर बलरामपुर पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर के रूप में सेवारत हैं।ये भी पढ़ें: Dhanbad में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अब YouTubers देंगे मदद, सब्सक्राइबर्स से करेंगे वोट देने की अपील
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।