Dhanbad: Jharia RSP कॉलेज में BBA की पढ़ाई होगी शुरू, आज से खुल गया चांसलर पोर्टल; यहां पढ़ें पूरी जानकारी
धनबाद के राजा शिव प्रसाद महाविद्यालय (आरएसपी) बेलगड़िया झरिया में अब बीबीए पाठ्यक्रम की पढ़ाई भी शुरू होगी। इस संबध में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने सूचना भी जारी कर दी है। आज से इस विषय में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल भी खोल चुका है। अब इसके लिए छात्र-छात्राएं चार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए ये खबर पढ़िए।
जागरण संवाददाता, धनबाद। जिले के राजा शिव प्रसाद महाविद्यालय (आरएसपी) बेलगड़िया झरिया में अब व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीबीए की पढ़ाई होगी।
इस विषय में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खोल दिया गया है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।
चार अगस्त से ऑनलाइन आवेदन होगा शुरू
नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं आगामी चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद पांच अगस्त को पहली चयन सूची जारी की जाएगी। इसके बाद पांच से 10 अगस्त तक नामांकन के लिए कागजातों की जांच होगी और नामांकन लिया जाएगा।इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए कला, वाणिज्य या विज्ञान विषय मे न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन फीस के रूप में आवेदकों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
तीसरे चरण का नामांकन को आवेदन का कार्य पूरा
बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद और बोकारो जिलो के कॉलेज में तीसरे चरण में स्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन करने का कार्य पूरा हो चुका है।अब मंगलवार को इसकी पहली चयन सूची प्रकाशित की जाएगी और कागजातों की जांच के बाद नामांकन लिया जाएगा। सीटें रिक्त रहने पर दूसरी चयन सूची एक अगस्त और तीसरी सूची 17 अगस्त को जारी की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।