एनसीपीएल प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार, इस खूंखार गैंग के हैं सदस्य; भारी संख्या में हथियार बरामद
धनबाद के तोपचांची में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने नर्सिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (एनसीपीएल) के प्रतिनिधि से एक करोड़ की रंगादारी मांगी थी। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी रहे हैं। वहीं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 03:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: तोपचांची में नर्सिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (एनसीपीएल) के प्रतिनिधि रंगादारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस टीम ने एक संगठित आपराधिक गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं।
मांगी थी एक करोड़ की रंगादारी
दरअसल, एक सप्ताह पूर्व तोपचांची के रामाकुंडा में नर्सिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (एनसीपीएल) के प्रतिनिधि से एक करोड़ रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।इसके बाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच की गई, जिसके बाद घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
(बरामद हथियार) एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि तोपचांची एनसीपीएल कंपनी प्रतिनिधि से तीनों अपराधी रंगदारी मांग रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन सिक्सर, एक देशी कट्टा, कारतूस और 8 मैगजीन बरामद किए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।