Move to Jagran APP

IIT धनबाद के 5 छात्रों का 56 लाख वार्षिक पैकेज पर कंपनियों में हुआ सेलेक्शन, प्लेसमेंट का आंकड़ा हजार के पार

IIT ISM में 2023 बैच के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न हो चुका है। इस बार रिकॉर्ड 1082 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हुआ है। सबसे अधिक 56 लाख वार्षिक पैकेज पर 5 छात्रों का विभिन्न कंपनियों ने चयन किया है। इस बार कंपनियों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस के छात्र रहे। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में इस साल 167 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 10 Jul 2023 05:04 PM (IST)
Hero Image
2023 बैच का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न, रिकार्ड 1082 छात्रों का चयन।
आशीष सिंह, धनबाद: देश के सर्वश्रेष्ठ माइनिंग संस्थानों में से एक आइआईटी आईएसएम में 2023 बैच के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न हो चुका है। इस बार रिकॉर्ड 1082 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हुआ है। इस बार का सर्वाधिक वार्षिक पैकेज 56 लाख रहा है। संस्थान के कुल 5 छात्रों को 56 लाख LPA का पैकेज मिला है।

संस्थान में इस बार प्लेसमेंट का कुल औसत पैकेज 16.99 LPA (वार्षिक पैकेज) रहा है। इस बार कुल 148 छात्रों को 30 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। वहीं, 642 छात्र ऐसे हैं; जिन्हें दस से 30 लाख रुपये के बीच पैकेज मिला है। इसी तरह 292 छात्रों को पांच से दस लाख रुपये के पैकेज मिला है। सबसे अहम है कि 11 छात्रों को तो इंटरनेशनल कंपनियों के भी ऑफर आए हैं।

कंप्यूटर साइंस के छात्र पहली पसंद

इस बार कंपनियों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस के छात्र रहे हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 167 छात्रों का चयन हुआ है। इसमें वार्षिक पैकेज भी औसतन 27.29 लाख रुपये रहा है। इस ब्रांच के पांच छात्रों को 56 लाख का पैकेज मिला है।

सिविल इंजीनियरिंग के और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के 6-6, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 8 और इंटीग्रेटेड एमटेक के 8 छात्रों को 51-51 लाख पैकेज मिला। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 5 छात्रों को 52 लाख पैकेज, जबकि इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग के छह और इंजीनियरिंग फिजिक्स के आठ एवं माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग के सात छात्रों को 44-44 लाख वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है।

सबसे अधिक कैंपस चयन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 177, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 175, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 167, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 161, मिनरल एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के 146 और सिविल इंजीनियरिंग के 119 छात्रों का चयन 39 से 56 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर हुआ। इसके साथ ही 536 छात्रों को 15 हजार से दो लाख रुपये के मासिक पैकेज पर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।

कोर्स के आधार पर चयनित छात्रों की संख्या

  • बीटेक : 662
  • ड्यूल डिग्री : 20
  • इंटीग्रेटेड एमटेक : 52
  • एमएससी : 61
  • एमटेक : 215
  • एमबीए : 55

समर प्लेसमेंट सीजन 24 जुलाई से

आईआईटी आईएसएम ने 2023-2024 के समर प्लेसमेंट सीजन की तारीख जारी कर दी है। 2024 के लिए डे जीरो 24 जुलाई से 27 जुलाई तक निर्धारित है। कैंपस डे से पहले डे जीरो का आयोजन किया जाता है। इसमें ऑफलाइन-ऑनलाइन इंटरव्यू एवं चयन प्रक्रिया होती है।

23 जुलाई की रात 12 बजे से डे जीरो शुरू हो जाएगा और 27 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन के प्लेसमेंट की शुरुआत सात अगस्त से दस अगस्त तक होगी। इसी तरह 2024 के लिए फुल टाइम हायरिंग बैच के लिए आनलाइन टेस्ट एक सितंबर को है। 2023 के लिए डे जीरो एक दिसंबर से प्रारंभ होगा। पहले दिन का कैंपस प्लेसमेंट दो दिसंबर से शुरू है।

साल दर साल बढ़ा छात्रों का प्लेसमेंट

2021-22 : आन कैंपस 1072, आफ कैंपस 17, हायर स्टडीज 23, कुल 1089, साफ्टवेयर-इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में सबसे अधिक 23 प्रतिशत छात्रों का चयन

2020-21 : आन कैंपस 716, आफ कैंपस 26, हायर स्टडीज तीन, कुल 742, साफ्टवेयर-इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में सबसे अधिक 32 प्रतिशत छात्रों का चयन

2019-20 : आन कैंपस 699, आफ कैंपस 154, हायर स्टडीज 142, कुल 995, साफ्टवेयर-इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में सबसे अधिक 28.3 प्रतिशत छात्रों का चयन

2018-19 : कुल चयनित 663, साफ्टवेयर-इंफार्मेशन टेक्नोलाजी में सबसे अधिक 25 प्रतिशत छात्रों का चयन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।