Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

झारखंड के शिक्षा मंत्री ने फिर किया एलान, मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में स्‍टेट टॉपर को देंगे कार...

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मैट्रिक बोर्ड और इंटर में राज्य स्तर पर टाॅप करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से ऑल्टो कार देंगे। उन्होंने यह घोषणा शुक्रवार को इसरी बाजार स्थित पारसनाथ इंटर-डिग्री कॉलेज के 38वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही।

By Ashish Kumar BhagatEdited By: Deepak Kumar PandeyUpdated: Sat, 17 Sep 2022 09:47 AM (IST)
Hero Image
मंत्री ने खासकर शिक्षकों से पूरी ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाने की अपील की।

संवाद सहयोगी, डुमरी (गिरिडीह): राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मैट्रिक बोर्ड और इंटर में राज्य स्तर पर टाॅप करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से ऑल्टो कार देंगे। उन्होंने यह घोषणा शुक्रवार को इसरी बाजार स्थित पारसनाथ इंटर-डिग्री कॉलेज के 38वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। मंत्री यहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। शिक्षक भी पढ़ाने में कोताही न बरतें। राज्य सरकार राज्य के तीन टाॅपर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: तीन लाख, दो लाख व एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दे रही है। मंत्री ने खासकर शिक्षकों से पूरी ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाने की अपील की।

ड्रेस कोड में स्‍कूल आएं सभी शिक्षक

सभा में शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक अपने ड्रेस कोड काली पैंट, शर्ट व टाई पहन कर काॅलेज आएं। उन्होंने काॅलेज कर्मियों की समस्याओं पर कहा कि रिजल्ट बेहतर दीजिए, फिर वह अपने स्तर से समस्याओं का समाधान करेंगे। कालेज के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महतो ने कहा कि झारखंड की पहचान 1932 की खतियान आधारित नियोजन नीति, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण व अन्य राज्यहित से संबंधित मुद्दे को कैबिनेट में पास कर प्रदेश वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दी गई है। विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगों को नौकरी लेने के लिए मेहनत से पढ़ाई करनी होगी। सरकार आपके साथ है। प्रोफेसरों से कहा कि आपकी पढ़ाई मजबूत और अच्छी रहेगी तो काॅलेज में बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत होगा, जैसे नेतरहाट स्कूल जंगल के बीच बसा है, फिर भी वहां बच्चों के नामांकन के लिए भीड़ लगी रहती है। इसकी वजह अच्छी पढ़ाई है। आप सब भी अच्छी पढ़ाई दीजिए, हमारा झारखंड सब राज्य से आगे रहेगा।

इस दौरान छात्रा प्रियंका महतो ने शिक्षा मंत्री को उनका चित्र भेंट किया। स्नातक की फाइनल परीक्षा में विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इंटर की वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्राध्यापक प्रो. केके पांडेय व प्रो. गौतम सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि काॅलेज सचिव डाॅ. मृगेन्द्र नारायण सिंह व काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. टीसी मिश्रा उपस्थित थे। मौके पर डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मनोज मिश्रा, इंटर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. गौरीशंकर पांडेय, पूर्व प्राचार्य डाॅ. शमसुल हक, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, काॅलेज प्राध्यापक यशवंत सिन्हा, गुलाबचंद यादव, फारूक अंसारी, डाॅ. शशि भूषण, राजकुमार मेहता, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, दिव्या रानी, प्रो. रजनी कुमारी, प्रो. योगेश प्रसाद, पिंटू पांडेय, संतोष पाठक, सपना सिन्हा आदि उपस्थित थे। कालेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें