Jharkhand Government School: आठवीं पास छात्रों का अब नौवीं में कराएं नामंकन
जिला शिक्षा विभाग आठवीं पास सभी छात्रों का नौवीं में नामांकन कराने में जुट गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने इस संबंध में जिले के सभी मध्य उत्क्रमित मध्य व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को निर्देश जारी किया है।
By Atul SinghEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 08:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद: जिला शिक्षा विभाग आठवीं पास सभी छात्रों का नौवीं में नामांकन कराने में जुट गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने इस संबंध में जिले के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि आठवीं पास छात्र-छात्राओं का नौवीं में शत प्रतिशत नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष-22 में आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट गुरुवार तक अनिवार्य रूप से संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्र को उपलब्ध करा दे। केवल यही नहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों से वर्ष 21-22 में आठवीं कक्षा में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या कितनी है। 22-23 में नौवीं कक्षा में नामांकित छात्रों की संख्या की संख्या कितनी है। सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकित छात्रों की संख्या व निजी स्कूलों में नामांकित छात्रों की संख्या से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। प्रखंडों को निर्धारित फार्मेट जारी किया गया है। जिसपर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
सभी बच्चों के हाथ नहीं पहुंची हैं किताबेंजिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जारी निर्देश में कहा कि स्कूलों को किताब वितरण से संबंधित रिपोर्ट ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करना है। उन्होंने कहा है कि ई-विद्यावाहिनी पोर्टल को खोलने पर पता चलता है कि अब भी सभी बच्चों के हाथ में किताबें नहीं पहुंची हैं। किताब नहीं पहुंचने का एक कारण यह भी हो सकता है कि बाद में जिन बच्चों को किताबें दी गई होंगी। पोर्टल पर उसे अपडेट नहीं किया गया होगा। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा है कि सभी प्रखंड ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर किताब वितरण रिपोर्ट को अपडेट कर लें। अगर जरुरत पड़ती हैं तो सभी संकुल साधनसेवी स्कूलों की भी सहायता लें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।