Move to Jagran APP

Jharkhand Government School: परीक्षा के माध्यम से किया जा रहा है सरकारी स्कूलों के बच्चों का मूल्यांकन

सतत व समग्र मूल्यांकन के तहत सत्र 2022-23 का एफए वन फॉर्मेटिव एसेसमेंट इवेलुएशन की परीक्षा राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया में आयोजित की जा रही है। मूल्यांकन परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। प्रश्न पत्र ब्लैक बोर्ड पर लिख कर दिया जा रहा है।

By Atul SinghEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 03:07 PM (IST)
Hero Image
मूल्यांकन परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। प्रश्न पत्र ब्लैक बोर्ड पर लिख कर दिया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, धनबाद : सतत व समग्र मूल्यांकन के तहत सत्र 2022-23 का एफए वन फॉर्मेटिव एसेसमेंट इवेलुएशन की परीक्षा राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया में आयोजित की जा रही है। मूल्यांकन परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। प्रश्न पत्र ब्लैक बोर्ड पर लिख कर दिया जा रहा है।

बच्चे सर्व प्रथम उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों को उतारते हैं फिर उत्तर देते हैं। अभी तक कक्षा सप्तम,अष्टम का सामाजिक विज्ञान और पंचम का अंग्रेजी विषय का मूल्यांकन हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी अभिभावकों से कहा है कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। जिससे उनकी पढ़ाई के साथ-साथ मूल्यांकन परीक्षा मे भी शामिल हो। शिक्षक राजकुमार वर्मा ने सभी बच्चों से कहा कि मूल्यांकन परीक्षा में दिए गए प्रश्नों बहुविकल्प, मैच, अपोजिट, सही गलत, रिअरेंज को बार बार पढ़ें, समझे फिर उत्तर देने से परिणाम बेहतर होगा।

उन्होंने बताया कि रचनात्मक मूल्यांकन फीडबैक उपलब्ध कराता है जो विद्यार्थी को शिक्षा की प्राप्ति में होने वाले त्रुटियों को समझने में तथा उस त्रुटियों को दूर करने में शिक्षक की सहायता करता है। बताते चलें कि सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से सात तक के बच्चों की अब वर्ष भर में छह परीक्षाएं होंगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है। हर तीन माह पर एक परीक्षा होगी। तीन माह पर ली जानेवाली कुल चार परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा छह माह पर दो परीक्षा एसए वन व एसए टू होगी। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी, राजकुमार वर्मा, सुजाता सिंह, हरेंद्र घोष, कंचन कुमारी, मिनी कुमारी सक्रिय रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।