Jharkhand News: दुर्गा पूजा से पहले रेल कर्मियों की होगी चांदी, वितरीत होंगे 40 करोड़; सरकार को भेजा प्रस्ताव
Jharkhand News रेलवे कर्मचारियों को दुर्गापूजा बोनस की घोषणा जल्द हो सकती है। इस बार भी रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया है कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य वित्त से मिलकर अधिक बोनस देने का आग्रह किया था। रेलवे बोर्ड की ओर से बताया गया कि अब ऐसा संभव नहीं है क्योंकि 78 दिनों के बोनस का प्रस्ताव भेजा गया।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे कर्मचारियों को दुर्गापूजा बोनस की घोषणा जल्द हो सकती है। इस बार भी रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलने की उम्मीद है।
प्रत्येक रेलकर्मी को बोनस के रूप में 17951 रुपये मिलेंगे। नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमेन के जोनल सचिव पीएस चतुर्वेदी ने बताया कि फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री डा. एम राघवैया से हुई बातचीत में रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 78 दिनों के बोनस का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है।
78 दिनों के बोनस का प्रस्ताव भेजा जा चुका है
उम्मीद है जल्द ही बोनस की घोषणा हो जाएगी। दूसरी ओर, आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य वित्त से मिलकर अधिक बोनस देने का आग्रह किया था। रेलवे बोर्ड की ओर से बताया गया कि अब ऐसा संभव नहीं है क्योंकि 78 दिनों के बोनस का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
बोनस का भुगतान धनबाद रेल मंडल के लगभग 22000 कर्मचारियों को होगा। ऐसे में यहां के कर्मचारियों के बीच तकरीबन 40 करोड़ रुपये बोनस के रूप में वितरित होगा। सरकार की स्वीकृति मिलते ही बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा राजस्थान के कोटा में गिरफ्तार, इन संगीन मामलों में है आरोपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।