नहीं रहे क्रिकेटर Yashpal Sharma, खेल ही नहीं राजनीति जगत में भी शोक; सीता ने 1983 विश्व कप का बताया हीरो
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर मिलते ही क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दाैड़ गई। धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह और महासचिव विनय सिंह ने दुख प्रकट किया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर #YashpalSharma जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, वह 1983 विश्व कप जीत के नायकों में से एक थे। ईश्वर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों और अनुयायियों को सहन शक्ति दे. 🙏💐 pic.twitter.com/3gWPjqKb3D
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) July 13, 2021
1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का का अचानक चला जाना काफी दुखद है। इनका जाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन अपनी ओर से इन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
-विनय कुमार सिंह, महासचिव, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन
यशपाल शर्मा वर्ष 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार में रहे थे। क्रिकेट को लेकर हमेशा सक्रिय रहते थे। अचानक इस तरह से इन के चले जाने की खबर से स्तब्ध हूं।
-बीएल झा, पूर्व क्रिकेटर व टाटा फीडर सेंटर के इंचार्ज