जूट से फैला रहीं समृद्धि का प्रकाश, सात समंदर पार से आ रहे खिलौने के ऑर्डर; जानिए प्रीति की सफलता की कहानी
धनबाद की प्रीति सुमन को जूट से खिलौने बनाने का दक्ष हासिल है। एक बार इंडिया ट्रेड फेयर में प्रीति को अपने हुनर का कौशल दिखाने का मौका मिला फिर इसके बाद कभी उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज शहर से बाहर निकल देश के विभिन्न शहरों सहित अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में अपने कारोबार को पहुंचा चुकी है। प्रीति के खिलौने की मांग बहुत ज्यादा है।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 08 Nov 2023 06:25 PM (IST)
बलवंत कुमार, झरिया (धनबाद)। धनबाद की प्रीति सुमन जूट से खिलौने बनाने में दक्ष हैं। इंडिया ट्रेड फेयर में इन्हें अपने हुनर का कौशल दिखाने का अवसर मिला तो फिर इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आज धनबाद से बाहर निकल देश के विभिन्न शहरों समेत अमेरिका और आस्ट्रेलिया तक उनके खिलौनों की पहुंच है। प्रीति का यह हुनर अब वैश्विक बाजार में छा रहा है।
कैसा रहा है प्रीति के कामयाबी का सफर
प्रीति सुमन बताती हैं कि कॉलेज के दिनों में वह रायफल शूटिंग का अभ्यास करती थीं। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी नहीं मिली तो स्वरोजगार में हाथ आजमाने की ठानी। बचपन से ही खिलौनों से प्यार था।कपड़े से गुड़िया-गुड्डे तैयार कर देती थी। इसी काम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और ऐसे खिलौने तैयार करने की सोची जिनको तैयार करने में पर्यावरण को खतरा न हो। काफी सोच-विचार के बाद जूट से खिलौने बनाने की ठान ली।इसके बाद सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की योजना से जूट से खिलौने व अन्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण लिया। फिर अपनी एक कंपनी बनाई और इसे इंडिया मार्ट पर रजिस्टर्ड किया। इसके अलावा अमेजन व अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपने खिलौने बिक्री के लिए उपलब्ध कराए।